एयरपोर्ट पर अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकने के लिए इस महिला ने सारी तरकीबें अपना ली थी। उसे यकीन था कि वो अपने मकसद में जरुर कामयाब हो जाएगी। लेकिन उसकी सारी होशियारी उस वक्त धरी की धरी रह गई जब कस्टम अधिकारियों की टीम ने उसे चेन्नई एयरपोर्ट पर डेढ़ किलो सोने के साथ धर दबोचा। 29 मार्च, 2019 को यह महिला विदेश से सोना लेकर विमान में सवार हुई। मूल रुप से थाइलैंड की रहने वाली इस महिला का नाम क्रायसॉर्न थामप्राकोप है। क्रायसॉर्न को यह सोना, चेन्नई में एक शख्स को सौंपना था। चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरने के बाद इस महिला ने बड़ी ही सफाई से कस्टम अधिकारियों की आंखों में धूल झोंक कर बाहर जाने की कोशिश की।
लेकिन पार्किंग के पास कस्टम अधिकारियों ने जब इस महिला को रोका तो उसके होश उड़ गए। इस महिला ने अपनी ब्रा में करीब डेढ़ किलोग्राम सोना छिपा रखा था। जांच के बाद अधिकारियों ने यह सोना बरामद कर लिया। बरामद किए गए सोने की कीमत 47 लाख रुपया है। इसके साथ ही कस्टम अधिकारियों ने उस शख्स को भी पकड़ लिया जिसे यह महिला सोना देने वाली थी। इस शख्स का नाम लवलीन कश्यप बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक लवलीन चंडीगढ़ का रहने वाला है। बैंकॉक में रहने वाली लवलीन की गर्लफ्रेंड सपना ने ही क्रॉयसॉर्न को यह सोना दिया था और उसे लवलीन को सौंपने के लिए कहा था।
[bc_video video_id=”5802394642001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
इस मामले में कस्टम विभाग के अधिकारी अब इस बात का पता लगाने में जुटी है थाइलैंड की यह महिला क्या पहले भी सोने के तस्करी में शामिल रही है? पुलिस को यह भी मालूम चला है कि लवलीन अक्सर बैंकॉक जाया करता था और वहां से गिफ्ट आइटम्स खरीद कर लाया करता था। बैंकॉक में सपना ने क्रायसॉर्न थामप्राकोप को लवलीन की एक तस्वीर दी थी। इसी तस्वीर के आधार पर क्रायसॉर्न को लवलीन की पहचान करनी थी और उसे सोना सौंपना था। लेकिन इससे पहले कि यह महिला अपने इरादों में कामयाब हो पाती कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उसे धर दबोचा। (और…CRIME NEWS)
