इस महिला ने अपने पूर्व प्रेमी की मां की इतनी बेरहमी से हत्या की जिसे जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। अदालत को बताया गया कि इस महिला ने 60 साल की बुजुर्ग महिला पर 2 चाकुओं से हमला किया। बताया जा रहा है कि हमले के बाद इस महिला की मौत नहीं हुई थी। वो बेसुध होकर जमीन पर गिर गई थीं और तड़प रही थीं। महिला के शरीर से उनकी आत्मा को मुक्ति दिलाने के लिए हमलावर महिला ने चाकू से रेत कर उनका सिर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद इसने महिला के शरीर को गैराज में छिपा दिया और सिर को रसोईघर में बने Sink में रख दिया। बीते गुरुवार को इस महिला को फर्स्ट डिग्री मर्डर के लिए दोषी पाया गया है।
अमेरिका के कंसास राज्य के सबसे बड़े शहर Wichita (विचिटा) की रहने वाली Rachael Hilyard पर आरोप है कि उसने 63 साल की Micki Davis की बर्बरता से हत्या की। 9 अप्रैल 2017 को Micki Davis, अपने 9 साल के पोते के साथ Rachael Hilyard के घर गई थीं अपने बेटे का कुछ सामान लाने के लिए।
Sedgwick County District Attorney, Marc Bennett ने अदालत को बताया कि उस वक्त 38 साल की Rachael Hilyard के साथ बुजुर्ग महिला की बहस शुरू हो गई। इस दौरान Rachael Hilyard ने 2 चाकू लेकर अचानक महिला पर हमला कर दिया। गर्दन पर चाकू से हमला किये जाने की वजह से महिला की वहीं गिर गईं। बताया जा रहा है कि उस वक्त महिला की मौत नहीं हुई थी।
अटॉर्नी ने बताया कि Rachael Hilyard ने सोचा कि उसके पूर्व प्रेमी की मां मर चुकी है लिहाजा उसने चाकू से महिला का सिर धड़ से अलग कर दिया। उसने उनका धड़ गैराज में छिपा दिया और सिर को किचने के सिंक पर रख दिया। इस दौरान बुजुर्ग महिला के साथ आया बच्चा यह सब देख कर दहशत में आ गया।
इस लड़के ने ही उस वक्त घऱ से बाहर जाकर लोगों से मदद मांगी थी। इस मामले में महिला को गिरफ्तार करने के बाद उसका इलाज मनोवैज्ञानिक अस्पताल में कराया गया। महिला ने अटॉर्नी के सामने माना कि उस वक्त गैराज में उसकी बुजुर्ग महिला से झगड़ा हुआ था। बहरहाल अब इस मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद 27 मार्च को महिला को सजा सुनाई जाएगी। (और…CRIME NEWS)

