मुंबई में सड़ी-गली हालत में एक महिला की लाश मिलने से सनसनी मच गई है। जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार (06 अगस्त, 2019) को मलाड इलाके में समुद्र के पास इस महिला की लाश प्लास्टिक की एक थैले में बंद मिली। बताया जा रहा है कि समंदर किनारे पड़े इस संदिग्ध थैले पर सबसे पहले एक मछुआरे की नजर पड़ी। उसने तुरंत इस बारे में पुलिस को इत्तिला किया। मालवानी पुलिस ने इस मामले में एक्सिडेंटल डेथ रिपोर्ट (ADR) दर्ज किया है।

मंगलवार की सुबह करीब 9.30 बजे एक मछुआरे की नजर मार्वे बीच के पास पड़े एक सफेद रंग के प्लास्टिक की थैले पर पड़ी। जब मछुआरे ने पास जाकर इस थैले को देखा तो उसे थैले में महिला का पैर नजर आया जो इस थैले से बाहर आ चुका था। थैले में इंसान के पैर देख मछुआरे के होश उड़ गए। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लाश मिलने की जगह का मुआयना किया। पुलिस के मुताबिक लाश को देख कर ऐसा लगता है कि इस महिला की उम्र 35 साल के आसपास हो सकती है। अभी तक इस महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस इस महिला की पहचान करने में जुटी हुई है।

लाश को कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भगवती अस्पताल में भेजा है। मालवानी पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इस मामले में जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले पिछले कुछ महीनों में विभिन्न थानों में आए गुमशुदगी की रिपोर्टों को देखा जाएगा। ताकि उन रिपोर्टों के आधार पर महिला की पहचान की जा सके। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। (और…CRIME NEWS)