इस युवक ने चाकू की नोंक पर महिला के साथ रेप किया। लेकिन रेप के बाद पीड़िता ने युवक का प्राइवेट पार्ट काट लिया और अपनी जान बचाने के लिए बिना कपड़ों के ही सड़क पर भाग निकली। इस मामले में पीड़िता ने आरोपी पर जो आरोप लगाए हैं उसके मुताबिक महिला ने कही जाने के लिए इस युवक की गाड़ी बुक कराई। पैसे लेने के बाद गाड़ी का ड्राइवर उल्टी दिशा में गाड़ी चलाने लगा। जब महिला ने इसका विरोध किया तो इस युवक ने महिला के गले पर चाकू रख कर उसे मुंह बंद रखने की धमकी दी।

चाकू का डर दिखाकर यह युवक महिला को अपने घर ले गया। यहां इस शख्स ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। रेप के बाद इस महिला ने युवक के ही चाकू से उसका गुप्तांग काट डाला। ‘WSPA’ युवक पर गंभीर हमला करने के बाद महिला अपनी जान बचाने के लिए बिना कपड़ों के ही वहां से भाग गई। महिला ने मदद के लिए युवक के पड़ोसी के घर के बाहर दस्तक दी। पड़ोसियों की मदद से वहां पुलिस को बुलाया गया और फिर आऱोपी की गिरफ्तारी संभव हो सकी।

South Carolina में यह भयानक घटना बीते 8 अगस्त को हुई है। महिला के साथ रेप करने वाले युवक का नाम Dennis Glenn Slaton बताया जा रहा है। यहां पुलिस ने महिला की निजता को ध्यान में रखते हुए उसका नाम बताने से इनकार कर दिया है। ‘Greenville News’ के मुताबिक जब महिला युवक के चंगुल से आजाद होकर भागी थी तब उसके शरीर पर एक भी कपड़े नहीं थे और वो खून से सनी हुई थी।

हमले में बुरी तरह जख्मी Dennis Glenn Slaton को अस्पताल में कई हफ्तों तक इलाज कराना पड़ा है। रिपोट्स के बाद Dennis Glenn Slaton की स्थिति अब ठीक है और उसने हाल ही में अपने ऊपर लगे दुष्कर्म के आरोप से इनकार भी कर दिया है। Dennis Glenn Slaton ने कहा है कि ‘यह बहुत बुरा था मैं उस दिन अपने घर में ही मर जाता।’

https://www.youtube.com/watch?v=3DpYRpHyYSU

बहरहाल अब इस पूर मामले में कोर्ट रिकॉर्ड से पता चला है कि Dennis Glenn Slaton पर फर्स्ट डिग्री Sexual Conduct और किडनैपिंग का चार्ज लगाया गया है। यह भी बताया गया है कि Slaton एक कुख्यात यौन अपराधी है। Georgia और South Carolina में उसपर रेप, कुकर्म जैसे कई घिनौने अपराध साल 1989 से ही दर्ज हैं। (और…CRIME NEWS)