यह महिला अपने पूर्व बॉयफ्रेंड को ब्लैकमेल कर रही थी कि अगर उसने उसे पैसे नहीं दिए थो वो उसके ‘सीक्रेट बेबी’ का नाम सरेआम कर देगी। 26 साल की चेलसिया रॉबर्ट्स ने अपने पूर्व प्रेमी को धमकी दी थी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वो उसकी नई गर्लफ्रेंड और उसके माता-पिता को ना सिर्फ उसके पुराने संबंधों के बारे में बता देगी बल्कि उसके बच्चे का नाम भी सार्वजनिक कर देगी।
लेकिन जब इस मामले में केस दर्ज हुआ तब सुनवाई के दौरान ब्रिटेन Hull Crown Court में कई खुलासे हुए। अदालत में पता चला कि चेलसिया रॉबर्ट्स ने अपने पूर्व प्रेमी के जिस बच्चे का नाम सार्वजनिक करने की धमकी दी थी वो अभी पैदा ही नहीं हुआ था। यानी यह महिला झूठ बोल कर अपने प्रेमी से पैसे ऐंठ रही थी। यह महिला गर्भवती भी नहीं थी।
इस महिला के पूर्व प्रेमी ने जब उससे अपने बेटे की तस्वीर मांगी थी तब इस महिला ने इनकार कर दिया था। उस वक्त इस युवक को अपनी पूर्व प्रेमिका पर शक तो हुआ था लेकिन बदनामी के डर से यह युवक खामोश रहा और कई दिनों तक उसने अपनी पूर्व प्रेमिका को पैसे भी दिए। यहां तक कि उसने इस युवती का मुंह बंद रखने के लिए लोन भी लिया। युवक की पूर्व प्रेमिका ने उससे करीब 26 लाख रुपए ऐठे थे।
बीते शुक्रवार (06-09-2019) को अदालत में यह बात भी खुलकर सामने आई कि इस युवती ने अपने पूर्व प्रेमी को यह भी धमकी दी थी कि अगर उसे पैसे नहीं मिले तो वो पुलिस के पास जाकर उसके खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराएगी। प्रॉसिक्यूटर रिचर्ड थॉम्पसन ने कहा कि युवक की पूर्व प्रेमिका ने पहले एक बार गर्भपात करवाया था। अब वो दोबारा गर्भपात कराने के लिए अपने प्रेमी से पैसों की डिमांड कर रही थी।
पीड़ित युवक ने बताया कि उन्होंने अपनी पूर्व प्रेमिका का फोन उठाना बंद कर दिया था और वो काफी परेशान थे। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि उन्होंने अपनी पूर्व प्रेमिका के एक झूठ से डरकर उसे लाखों रुपए दिए जबकि यह पैसे उनके अपने बेटे पर खर्च होने चाहिए थे।
ब्रिटेन के हल क्राउन कोर्ट ने महिला को दोषी करार दिया और 4 महीने जेल की सजा सुनाई। कोर्ट में बताया गया कि महिला ने प्रेग्नेंसी और बेटे की डिलीवरी के बारे में स्पष्ट तौर से झूठ बोला था। (और…CRIME NEWS)

