शारीरिक संबंध बनाते वक्त 44 साल की इस महिला ने अपनी महिला पार्टनर का कान काट लिया। इस महिला ने अपनी दांत से पार्टनर का कान काटा। कान उखाड़े जाने से महिला की चीखें निकल गई। जब पुलिस ने आरोपी महिला को पकड़ा तो उसने कहा कि ‘वो दोनों ‘सेक्स गेम’ खेल रही थीं और मैं भेड़िया हूं तथा वो राक्षस।’
वेबसाइट ‘WTAE’ के मुताबिक जब पुलिस इस महिला को बचाने उसके कमरे में पहुंची तो वो बेडरूम के फर्श पर जब बिना कपड़ों के पड़ी हुई थी। महिला के कान धड़ से अलग थे और उसके शरीर पर सिर्फ खून ही खून थे। महिला के गर्दन, बांह समेत अन्य अंगों पर गंभीर घांव थे। पुलिस को इस घटना की जानकारी उस वक्त मिली जब उनकी एक पड़ोसन ने पुलिस को फोन कर सूचना दी कि 2 महिलाएं आपस में लड़ रही हैं और उन्होंने एक महिला की चीखें सुनी हैं।
Michigan के Oakland County अपार्टमेंट में रहने वाली 44 साल की Allison Thompson Weaver और उनकी 48 साल की जख्मी महिला मित्र को देख पुलिस वालों के भी होश उड़ गए। बीते 17 सितंबर, 2019 को हुई इस घटना के बारे में अदालत को बताते हुए Officer Deputy Shawn Hopkins ने कहा कि Allison Thompson Weaver ने उस वक्त उनसे कहा था कि वो दोनों एक ‘गेम’ खेल रहे थे जिसमें दोनों भेड़िया (Wolf) और खून पीने वाला दैत्य या राक्षस (Vampire) का किरदार निभा रहे थे।
पुलिस ने खून से लथपथ दोनों महिलाओं को उनके मास्टर बेडरूम से पकड़ा था। पुलिस के मुताबिक जिस महिला के कान कटे हुए थे उसके चेहरे पर भी काटे जाने के कई निशान मौजूद थे। Deputy Hopkins के मुताबिक जख्मी महिला ने उस वक्त इस बात से इनकार कर दिया था कि शारीरिक संबंध बनाने के दौरान वो जख्मी हुई है। उसने कहा था कि उसे कुछ भी याद नहीं कि ऐसा कैसे हुआ। हालांकि पता चला कि जब महिला सो रही थी तब उसकी महिला पार्टरनर ने उसपर यह भयानक हमला किया।
पीड़ित महिला ने जांचकर्ताओं को बताया कि ‘मुझे याद है कि वो मेरा दम घोंट रही थी…दूसरी बात जो मुझे याद है वो यह कि वो बिना डरे कह रही थी कि मुझे माफ करना लेकिन तुम्हें आज मरना होगा..मैं फर्श पर चिल्ला रही थी..नहीं…नहीं..नहीं…कृप्या कर कोई मेरी मदद करो…।’
https://www.youtube.com/watch?v=fh4XGQWds9g
पुलिस को आशंका है कि Allison Thompson Weaver ने इस घटना से एक रात पहले काफी शराब पी थी और उसने अज्ञात ड्रग्स भी लिया था। यह ड्रग्स उसके कमरे से बरामद हुआ था। बहरहाल अब 44 साल की इस महिला पर यौन अपराध का सेकेंड डिग्री चार्ज लगाया लगया है। (और…CRIME NEWS)
