इस महिला ने अपने पति को अचानक छोड़ दिया और फिर दूसरे लड़के को ‘डेट’ करने लगी। युवती की इस हरकत को देख कर उसके पति ने उसे चेताया लेकिन उसने अपनी पति की बात को अनसुना कर दिया। एक दिन इस महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पूर्व पति को 35 बार चाकू से गोदा और फिर उसकी मौत का जश्न मनाने के लिए प्रेमी के साथ pizza खाने चली गई। वापस आने के बाद उसने इस हत्या से जुड़े सभी सबूतों को मिटाने की भी भरपूर कोशिश की।

बाद में पुलिस ने महिला के पूर्व पति की डेड बॉडी बरामद कर ली। इस युवक के गले, सिर, बांह और शरीर के अन्य अंगों पर चाकू से जख्म के कई निशान थे। जांच में यह पता चला कि युवक पर चाकू से इतने जोरदार हमले किये गये थे कि उसके शरीर की हड्डियां तक कट गई थीं। अब इस मामले में अदालत ने अपना फैसला भी सुनाया है।

जानकारी के मुताबिक 35 साल की Asta Juskauskiene ने अपने पति Giedruis Juskauskas को छोड़ कर Mantas Kvedaras नाम के एक युवक को ‘डेट’ करना शुरू कर दिया। उस वक्त महिला का पति जेल में था। तीन बच्चों की मां एक ऐसे युवक से इश्क करने लगी जो पहले ही दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका था और उसकी पहचान एक खूंखार शख्स के तौर पर थी। साल 2018 में इस महिला ने यूके में अपने पति से तलाक के लिए अर्जी भी दायर की थी।

The Kingston Crown Court को इस मामले में बताया गया था कि Giedruis Juskauskas चाहता था कि उसकी पत्नी उसके साथ रहे और इसीलिए वो अपनी बेटी को आर्थिक मदद भी पहुंचाता था। ‘Court News’ की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों युवक इस युवती पर अपना-अपना दावा करते थे लिहाजा इस महिला ने एक ‘Fight to Death’ नाम से एक खेल खेला और इनसे कहा कि दोनों में से जो जिंदा रहेगा वो उसी के साथ रहेगी।

पिछले साल जून के महीने में महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर साजिश रची और फिर Giedruis Juskauskas को चाकू से गोद कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में अदालत ने महिला को 24 साल साल जेल की सजा सुनाई है जबकि उसके प्रेमी को 22 साल जेल की सजा हुई है।