बिना इजाजत अपनी बीवी की तस्वीरें सोशल नेटवर्किंग साइट पर डालना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया है। महिला ने इस मामले में अपने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक 30 साल की यह महिला गुरुग्राम स्थित कपड़ों की एक फैक्ट्री में काम करती हैं। करीब 12 साल पहले इनकी शादी हुई थी। लेकिन अब पति-पत्नी ने तलाक के लिए अदालत में अर्जी लगाई है और यह केस कोर्ट में अभी विचाराधीन है।
महिला ने थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि उनके पति ने उन्हें बदनाम करने के लिए यह तस्वीरें अपलोड की हैं। इस केस की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड की गई हैं। पीड़ित महिला का कहना है कि आरोपी ने उसकी तस्वीरें अपने प्रोफाइल से नहीं बल्कि किसी और के प्रोफाइल से अपलोड की हैं और तस्वीरें डालने के पीछे उनकी छवि खराब करने का मकसद है।
पुलिस के मुताबिक इस मामले में पीड़ित महिला ने शुरू में साइबर क्राइम पुलिस से संपर्क किया था। बाद में शिकायत की जांच के बाद इस मामले को महिला थाने में ट्रांसफर कर दिया गया।
महिला थाने में ही पीड़िता के पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। महिला थाना की अधिकारियों का कहना है कि शिकायत दर्ज होने के बाद इस बात की जांच की जा रही है कि महिला की निजी तस्वीरें किसने और किस मंशा से सोशल मीडिया पर अपलोड की है। इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा (509) के तहत केस दर्ज किया गया है।
आपको याद दिला दें कि इसी साल जुलाई के महीने में हैदराबाद से भी एक ऐसी ही खबर आई थी। यहां एक युवक पर अपनी पत्नी की निजी तस्वीरें सोशल मीडिया साइट पर शेयर करने का आरोप लगा था। इस महिला ने अपने पति पर पहले से ही दहेज उत्पीड़न और धोखाधड़ी का केस दर्ज करा रखा था।
जिसके बाद महिला का कहना था कि उसे बदनाम करने के लिए उसके पति ने उसकी निजी तस्वीरें बिना उसकी इजाजत के लीक कर दी। उस वक्त इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार भी कर लिया था। (और…CRIME NEWS)

