पत्नी ने एक ऐसा खौफनाक खूनी खेल खेला जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। पहले उसने अपने पति की बेरहमी से हत्या की और फिर डेड बॉडी को अपने डबल बेड के नीचे छिपा दिया। इतना ही नहीं 3 दिन तक वो इसी बिस्तर पर सोती रही। लेकिन एक दिन उसकी इन करतूतों का पर्दाफाश हो गया। मामला राजस्थान के अलवर जिले का हैं। भिवाड़ी के फूलबाग थाना क्षेत्र के खिजुरिवास गांव के रहने वाले कुलदीप यादव बीते 17-18 सितंबर, 2019 से रहस्यमय ढंग से लापता हो घए थे। 19 सितंबर को उनके परिजनों ने थाने में उनकी गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया।
इसी दिन कुलदीप के घर अचानक आग लग गई। किसी तरह इस आग पर घरवालों ने काबू पाया। इस अगलगी में जले हुए सामान को कुलदीप की पत्नी निशा काफी मेहनत से इकठ्ठा कर एक कपड़े में बांध पास स्थित खेत में उन्हें जला रही थी। इस काम में वो कुछ छोटे बच्चों की मदद भी ले रही थी लेकिन इसी दौरान वो पकड़ी गई।
दरअसल खेत में बचे-खुचे सामानों को जलाते वक्त अचानक कपड़ा खुल गया और बच्चों की नजर एक लाश पर पड़ी। बच्चों ने जब यह बात अपने परिजनों को बताई तो उन्होंने तुरंत पुलिस से संपर्क किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने खेत में घर के सामानों के साथ जल रहे इंसानी लाश को देखा तो उनके भी होश उड़ गए।
बच्चों से पूछताछ के आधार पर पुलिस सीधे जा पहुंची कुलदीप की पत्नी की निशा के पास। पुलिस के मुताबिक कड़ाई से पूछताछ में निशा ने अपने 24 साल के पति कुलदीप की हत्या को लेकर एक भयानक कहानी बयां की। निशा ने बताया कि उसे शक था कि उसके पति का किसी महिला से अवैध संबंध था।
बीते 17 सितंबर की रात कुलदीप नशे की हालत में घर आया था। निशा ने कुलदीप का सिर बिस्तर से लड़ा उसे मौत के घाट उतार दिया। उसने कुलदीप के डेड बॉडी को डबल बेड के अंदर डाल दिया और ऊपर गद्दे डाल दिए। तीन दिन तक निशा इसी बिस्तर पर सोती रही। लेकिन जब घर में पड़े डेड बॉडी की वजह से दुर्गंध फैलने लगी तो घर के लोग परेशान हो गए।
https://www.youtube.com/watch?v=2smr_NqJgTM&t=1s
उन्होंने निशा के कमरे से आ रही दुर्गंध की बात जब उससे कही तो उसने कहा कि घर में चूहा मर गया है। 20 सितंबर की देर रात निशा ने अपने कमरे में खुद आग लगा दी ताकि इस आग के साथ उसके पति का शव भी खाक हो जाए। घर में आग लगने को लेकर भी निशा ने अपने सुसराल वालों से झूठ बोल दिया। लेकिन उसकी यह चालाकी पकड़ी गई और अब पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। (और…CRIME NEWS)
