एक दिन किसी बात पर नाराज होकर उसके पति ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। लेकिन इस थप्पड़ का बदला उसने बेहद खौफनाक तरीके से लिया। अपने बदले को पूरा करने के लिए उसने एक ऐसी साजिश रची जिसे सुनकर आप हैरत में पड़ जाएंगे। कहानी शुरू होती है 28 अप्रैल, 2019 से। इस दिन ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौड़ सिटी-2 के गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू के फ्लैट में रहने वाले रुपेंद्र सिंह चंदेल का शव उनकी गाड़ी में मिला। रुपेंद्र सिंह पेशे से सेल्समैन और महोबा के रहने वाले थे। शादीशुदा रुपेंद्र का शव उनकी गाड़ी से मिलने पर उनके परिजन हैरान रह गए। रुपेंद्र की गोली मारकर हत्या की गई थी लेकिन रुपेंद्र के जानने वालों का दावा था कि रुपेंद्र की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।
इस मामले में पुलिस के लिए सुराग ढूंढना किसी चुनौती से कम नहीं था। इस मौत की पहेली को सुलझाने के लिए पुलिस हर एंगल से जांच कर रही थी और इस बीच उसे मालूम चला कि रुपेंद्र का अपनी पत्नी अमृता चंदेल के साथ रिश्ते बहुत अच्छे नहीं थे। इतना ही नहीं पुलिस को जांच में यह भी पता चला कि अमृता का किसी ओमवीर नाम के युवक से गहरी दोस्ती भी है। पुलिस ने अपनी कुछ जानकारियों के आधार पर पहले ओमवीर और उसके एक साथी भूले को पकड़ा। इन दोनों के पकड़े जाने की खबर जैसे ही अमृता को लगी वो फरार हो गई। बस, इसी के बाद से पुलिस का शक अमृता पर गहरा गया और वो उसकी तलाश में जुट गई।
आखिरकार 3-4 मई को पुलिस ने अमृता को उस वक्त पकड़ लिया जब वो ग्रेटर नोएडा स्थित अपने घर से अपना सामान पैक कर भागने की फिराक में थी। इसके बाद पुलिस की पूछताछ में अमृता और ओमवीर ने सारा सच उगल दिया। पुलिस ने उस वक्त बताया था कि ओमवीर, अमृता का प्रेमी है। अमृता का पति रुपेंद्र इसका विरोध करता था और दोनों के बीच इस बात को लेकर कई बार झगड़ा भी हुआ था। होली के दिन इसी बात को लेकर हुए झगड़े के दौरान रुपेंद्र ने अमृता को एक थप्पड़ जड़ दिया। इस बात से नाराज अमृता अब अपने पति से थप्पड़ का बदला लेना चाहती थी। इस बदले को पूरा करने के लिए उसने एक खतरनाक साजिश रची।
पुलिस के मुताबिक बदले की आग में जल रही अमृता ने अपने प्रेमी ओमवीर को 3 लाख रुपए की सुपारी दी। यह सुपारी रुपेंद्र की हत्या के लिए दी गई थी। जिसके बाद ओमवीर ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस कत्ल को अंजाम दिया। बहरहाल एक गहरी साजिश का खुलासा होने के बाद अब पुलिस इस मामले में आरोपियों पर कानून के मुताबिक कार्रवाई में जुटी है। (और…CRIME NEWS)

