पति का किसी दूसरी लड़की से अफेयर था और यह बात पत्नी को इतनी नागवार गुजरी कि उसने पति के प्रेमिका के साथ जुल्म की इंतहा कर दी। यह हैरान कर देने वाला मामला गुजरात का है। अहमदाबाद के एक थाने में 22 साल की युवती ने एक महिला और उसकी दोस्तों पर उसे बुरी तरह प्रताड़ित करने का आऱोप लगाया है। पीड़ित महिला का आऱोप है कि इस महिला ने 3 अन्य महिलाओं के साथ मिलकर पहले उसे किडनैप किया और फिर उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्ची भर दी। इतना ही नहीं पीड़िता के मुताबिक इन सब ने मिलकर इस भयानक वारदात का VIDEO भी बना लिया।
घटना के बारे में मिली पूरी जानकारी के मुताबिक पीड़िता का गिरीश गोस्वामी नाम के एक युवक संग अफेयर चल रहा था। 2 सालों तक इनके बीच प्रेम संबंध रहे और फिर अचानक दोनों सभी रिश्ते तोड़कर अलग हो गए। कुछ दिनों पहले गिरीश गोस्वामी ने अपनी पूर्व प्रेमिका को किसी जगह पर मिलने के लिए बुलाया और इस बात की भनक किसी तरह उसकी पत्नी जानू गोस्वामी को लग गई।
पीड़िता के मुताबिक इस बात से खफा जानू गोस्वामी ने अपनी दोस्त रिंका औऱ ठाकुर के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया। लड़की के मुताबिक यह दोनों उसे स्कूटी से अगवा कर एक कमरे में ले गए थे। जहां उसके कपड़े उतारकर उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्ची पाउडर भर दिया गया। इतना ही नहीं चीखने-चिल्लाने पर इन सभी ने मिलकर इसका वीडियो बनाया और गिरीश गोस्वामी से दोबारा मिलने पर एसिड अटैक की धमकी भी दी।
इधर शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की आगे जांच की जा रही है और सबूतों के आधार पर कानून के मुताबिक कार्रवाई भी होगी। पीड़िता ने जानू गोस्वामी पर उससे 50 लाख रुपए मांगने का आरोप भी लगाया है।
