सेना के एक जवान ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर उसकी हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाया है। इस मामले में फौजी की तरफ से बीते रविवार (13 जनवरी) को महाराष्ट्र के अहमदनगर में केस दर्ज कराया गया है। सेना के जवान ने नगर तालुका पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि जब वो नौकरी से घर लौटा तो उसकी पत्नी ने उसे एक लोशन दिया और कहा कि इसे प्राइवेट पार्ट पर लगाने से कामेच्छा बढ़ेगी। इस क्रीम को लगाने के बाद इस सेना के जवान को अपने प्राइवेट पार्ट पर काफी दर्द महसूस हुआ और जल्दी ही उसकी तबियत भी खराब हो गई।
इसके बाद उसने तुरंत वहां के एक स्थानीय चिकित्सक से परामर्श ली। डॉक्टर ने जांच के बाद उसे बताया कि उसे दर्द इसी क्रीम की वजह से हुई है। डॉक्टर का कहना है कि इस लोशन में कुछ जहरीला पदार्थ मिला हुआ हो सकता है जो उसके लिए काफी घातक साबित हो सकता था। इस जवान को तब ही अपनी पत्नी पर शक हो गया। इस मामले में टीवी टुडे से बातचीत करते हुए नगर तालुका पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर राजेंद्र पवार ने कहा कि यह शिकायत बीते रविवार को दर्ज कराई गई है। शिकायत दर्ज कराने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अभी इस मामले में साक्ष्य इकठ्ठा किया जाना बाकी है। सबूत इकठ्ठा किये जाने के बाद क्रीम की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी।
पुलिस का यह भी कहना है कि जल्दी ही मामले के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक मामले में आरोपी महिला अपने मायके गई हुई है जबकि दूसरा आरोपी इस वक्त पुलिस की नजर से दूर है।


