गुजरात के अहमदाबाद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। अहमदाबाद के बावला गांव में 42 साल के एक शख्स ने अपनी पत्नी की सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि उन्होंने शैम्पू खरीदने के लिए पैसे मांगे थे। जानकारी के मुताबिक इस कपल ने 15 साल पहले शादी रचाई थी। मामले में आरोपी शख्स वेस्टर्न रेलवे में बतौर क्लर्क काम करता है। यह घटना रविवार (17 मार्च, 2019) की है। इस दिन सुबह के वक्त पीड़ित महिला ने अपने पति से कुछ पैसों की मांग की। पत्नी की बात सुनकर उसका पति काफी नाराज हो गया और वो उसे गालियां देने लगा। दोनों के बीच इस बात को लेकर कहासुनी हुई और नाराज पति ने अपनी पत्नी की बाल पकड़कर उसके सिर को दीवार से लड़ा दिया।

‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में पीड़ित महिला ने घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है। विरामगम टाउन पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए इस महिला ने कहा है कि उसके पति हर छोटी-छोटी बात पर उसका शोषण किया करते थे। हालांकि थाने में एफआईआर दर्ज कराने से पहले महिला ने 181 अभिमन्यु हेल्पलाइन से भी संपर्क किया था। हेल्पलाइन से जुड़ा एक सदस्य इस महिला के घर पर भी पहुंचा था। इस सदस्य ने महिला के पति को समझाया कि वो अपने गुस्से पर काबू रखें।

पीड़ित महिला ने बताया है कि शादी के बाद से ही उनके पति के बड़े भाई और उनकी बहन उन्हें परेशान करती थीं। जब वो अपने पति के साथ बावला इलाके में अलग रहने आ गईं तब उस वक्त भी यह लोग उनके पति को उनके खिलाफ उकसाते रहते थे। याद दिला दें कि महिला के खिलाफ घरेलू हिंसा का एक और मामला कुछ दिनों पहले भी सामने आया था। अहमदाबाद में ही एक पति ने अपनी पत्नी के प्राइवेट पार्ट को आयरन से दाग दिया था। (और…CRIME NEWS)