पति ने जब मोबाइल का पासवर्ड बताने से इनकार कर दिया तब पत्नी ने अपने सुहाग को जिंदा जला दिया। इस रोंगटे खड़ी कर देने वाली वारदात के बारे में जिसने भी सुना वो दंग है। यह मामला इंडोनेशिया का है। 26 साल के डेडी पूर्नामा वेस्ट नूसा टेंगारा के ईस्ट लोमबोक में रहते थे। जानकारी के मुताबिक घटना के दिन वो अपने घर की छत की मरम्मत कर रहे थे। इस दौरान उनकी पत्नी इहाम काहयानी ने उनसे उनके मोबाइल का पासवर्ड पूछा। पूर्नामा ने अपने मोबाइल का पासवर्ड बताने से इनकार कर दिया। यह बात इहाम काहयानी को बिल्कुल नागवार गुजरी। इसके बाद इस बात को लेकर दोनों के बीच काफी देर तक तीखी नोंक-झोंक भी हुई।
नाराज इहाम काहयानी ने घर में रखा पेट्रोल अपने पति पर उढेल दिया और उन्हें जिंदा जला दिया। घटना में बुरी तरह झुलसे पूर्नामा को इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूर्नामा अस्पताल में दो दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ते रहे और फिर दो दिन बाद उनकी मौत हो गई।
इस मामले में स्थानीय पुलिस ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि यह घटना बीते शनिवार (12, जनवरी 2019) की है। वारदात के बाद पूर्नामा की पत्नी इहाम काहयानी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक मोबाइल के पासवर्ड को लेकर हुई बहस के दौरान पहले पूर्नामा ने अपनी पत्नी को मारा था। इस बात से नाराज होकर इहाना ने घर में रखा पेट्रोल छिड़कर अपने पति को जिंदा जला दिया।
इस घटना में पूर्नामा के शरीर का ऊपरी हिस्सा और उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया। हालांकि घटना के बाद तफ्तीश में यह भी सामने आया है कि पूर्नामा अक्सर छोटी-छोटी बात पर पहले भी अपनी पत्नी को पीटा करता था। बहरहाल इस मामले में पुलिस की जांच जारी है और पुलिस का कहना है कि इहाना अभी पुलिस कस्टडी में है, उसने आखिर अपने पति के साथ ऐसा क्यों किया? इसको लेकर हर एंगल से जांच की जा रही है।
