इस महिला का पति उसकी दोस्त को किस कर रहा था। यह देखकर उसे इतना गुस्सा आया कि उसने पीट-पीट कर अपनी दोस्ता का गर्दन तोड़ दिया। यह घटना इंग्लैंड के न्यूकैसल की है। यह घटना पिछले साल मई के महीने में हुई थी। इंग्लैंड की अदालत में अभी इस मामले की सुनवाई हुई है। सुनवाई के दौरान अदालत को बताया गया कि  37 साल की सुसान रॉबसन ने देखा कि उसका पति और उसकी दोस्त एडजेई-मेन्सा पार्टी में कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। वो इन दोनों को तलाश्ते हुए बाहर गई। यहां उसने इन दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। अपनी दोस्त और पति को इस हालत में देख उसका गुस्सा सातवें आसमाान पर पहुंच गया।

इसके बाद रॉबसन का पति वहां से फरार हो गया लेकिन अचानक रॉबसन ने अपनी मित्र एजडेई-मेन्सा पर हमला कर दिया। उसने एजडेई पर सात बार ताबड़तोड़ हमले किए। इस मारपीट में एडजेई का गर्दन टूट गया। रॉबसन ने अपनी सहेली को पंच भी मारा। इस मामले की सुनवाई न्यूकैस्टल क्राउन कोर्ट में हो रही थी। अदालत में सुनवाई के दौरान एजडेई ने कहा कि ‘मुझे लगा कि मैं सड़क पर ही मर जाऊंगी। मैं यह देख सकती थी कि सुसान लगातार मुझपर हमला कर रही थी और मैं अपने गर्दन के टूटने की आवाज सुन सकती थी।’ एजडेई ने कहा कि उन्होंने अपने गले में जो गहना पहना था वो उनकी गर्दन में चुभ गया।

बता दें कि इस दिन एडजेई न्यूकैस्टल स्थित केन्टन में रॉबसन के घर पर थी। प्रोसिक्यूटर एमा डाउलिंग ने अदालत से कहा कि पार्टी के बाद एजडेई अब घर जाना चाहती थी। इसके बाद रॉबसन के पति ने उसे ऑफर किया कि वो उसे उसके घर के रास्ते में कुछ दूर तक छोड़ देगा। इसके बाद रॉबसन के पति ने एडजेई की मां से मिलने की इच्छा जताई। थोड़ी देर बाद जब रॉबसन उसे तलाशते हुए वहां पहुंची तो उसने देखा कि उसका पति रॉबसन की मां के घर से बाहर आ रहा है। उसे लगा कि उसका पति एडजेई को किस कर रहा है। इसके बाद वो गुस्से से आगबबूला हो गई और उसने अपनी दोस्त पर हमला कर दिया। इसके बाद घटनास्थल पर पुलिस को बुलाया गया। एडजेई तब तक बेहोश हो चुकी थी। गंभीर हालत में एडजेई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि इस मामले में अदालत ने आरोपी रॉबसन को 4 साल की सजा सुनाई है। (और…CRIME NEWS)