पंजाब पुलिस के एक जवान पर उसकी पत्नी ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इन आरोपों के बाद पंजाब पुलिस ने अब अपने कॉन्सटेबल पर कार्रवाई करने की बात कही है। बताया जा रहा है कि यह कॉन्सटेबल मोगा पुलिस में तैनात है। पत्नी द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद इस जवान पर धारा 377 अप्राकृतिक यौनाचार, 323 (जानबूझ कर नुकसान पहुंचाना) और 120-B (साजिश) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस मामले में डीएसपी, (मोगा सिटी) परमजीत सिंह ने कहा कि जानकारी दी है है कि पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके पंजाब पुलिस में कॉन्सटेबल पद पर तैनात उसके पति ने कई बार उनका शारीरिक शोषण किया। महिला ने कॉनस्टेबल पर अप्राकृतिक यौनाचार का आरोप भी लगाया है। कॉनस्टेबल पर आरोप है कि पिछले साल नवंबर में गुस्से में आकर उसने सार्वजनिक तौर पर अपनी पत्नी के बाल काट दिये। इतना ही नहीं युवती को इसी हालत में सड़क पर घुमाया भी गया था।

महिला ने पुलिस को बताया कि बीते साल दोनों के परिवार वालों ने उनके पति को समझाया था। जिसके बाद भविष्य में किसी तरह की मारपीट ना करने को लेकर उनके पति राजी भी हो गए थे। लेकिन अब महिला ने बताया है कि उनके पति ने हाल ही में उन्हें फिर शारीरिक तौर से प्रताड़ित किया है जिसके बाद उन्गें इलाज के लिए फरीदकोट अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है। बता दें कि 21 जनवरी को आरोपी कॉन्सटेबल को हिरासत में लिया गया था।

अब इस मामले पर पंजाब महिला आयोग ने भी एक्शन लिया है। राज्य महिला आयोग ने इस मामले में मोगा के सीनियर सुप्रीटेन्डेंट से रिपोर्ट भी मांगा है। महिला आयोग की चीफ मनीषा गुलाटी ने पंजाब पुलिस और मोगा के एसपी से इस मामले में चल रही जांच के बारे में रिपोर्ट मांगी है। बताया जा रहा है कि 19 साल पहले इन दोनों की शादी हुई थी। लेकिन हाल के दिनों में इनके रिश्ते में अनबन आ गई है। इस मामले में पुलिस पर भी ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लग चुका है।