Who was Tayseer al-Jabari: बीते दो दिनों से इजराइल और गाजा पट्टी (Gaza) में खासा तनाव का माहौल है। लगातार दोनों तरफ से बमबारी और मिसाइल स्ट्राइक जारी है। इजराइल द्वारा गाजा पट्टी पर इन हमलों के बीच 10 लोगों की मौत हो गई है और करीब 40 लोग घायल है। इसी एयर स्ट्राइक में इजराइल ने इस्लामिक जिहाद के कमांडर तायसीर अल-जबारी (Tayseer al-Jabari) को ढेर कर दिया।
इजराइल ने लांच किया ऑपरेशन ब्रेकिंग डॉन (Opretaion Breaking Dawn)
इजराइल ने इस एयरस्ट्राइक पर कहा कि इस्लामिक आतंकियों ने उस पर हमले की धमकी की तैयारी कर ली थी और वो पीछे हटने को तैयार नहीं थे। इसी के बाद ही इजराइल ऑपरेशन ब्रेकिंग डॉन (Breaking Dawn) चलाकर अपने फाइटर जेट्स से फिलीस्तीनी इस्लामिक जिहाद ग्रुप (Palestinian Islamic Jihad Group) के कम से कम 6 ठिकानों पर हमला किया गया था।
कौन था तायसीर अल-जबारी (Tayseer al-Jabari)
तायसीर अल-जबारी तैसीर (Tayseer al-Jabari) इस्लामिक जिहाद की अल-कुद्स ब्रिगेड सैन्य परिषद का सदस्य था और उत्तरी गाजा पट्टी में उसका कमांडर था। नवंबर 2019 में इजराइल द्वारा बहा अबू अल-अता (Baha Abu al-Ata) की हत्या के बाद कमांडर बना था। अल-जबरी इस्लामिक जिहाद के रॉकेट शस्त्रागार (Rocket arsenal) का प्रभारी था।
इजराइल पर हुए कई हमलों को किया था लीड
फिलीस्तीनी इस्लामिक जिहाद समूह (PIJ) के सीनियर कमांडर तायसीर अल जबारी इजराइल पर किए गए कई हमलों के पीछे था। जबारी ही वह कमांडर था जिसने गाजा पट्टी से इजराइल पर किए गए कई हमलों में एंट्री टैंक मिसाइल का इस्तेमाल भी शामिल था। इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) के प्रवक्ता ब्रिगेडियर-जनरल रैन कोचव ने कहा कि 50 वर्षीय जबारी दशकों से इस्लामिक जिहाद का सदस्य रहा है।
ऑपरेशन गार्जियन ऑफ द वॉल्स में थी अहम भूमिका
साल 2019 में कमांडर बना जबारी, ईरान द्वारा समर्थित इस आतंकवादी समूह के टॉप रैंक में शामिल हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आतंकी ग्रुप के अधिकतर नेता सीरिया में रहते हैं। पिछले साल जब इजराइल और गाजा के बीच संघर्ष छिड़ा था, तब भी जबारी की कमांड वाली टुकड़ी ने गाजा सीमा के पास गोलीबारी की थी। जबरी ने ऑपरेशन गार्जियन ऑफ द वॉल्स के दौरान भी कई हमलों को लीड किया था।