डिजाइनर ड्रग्‍स के बारे में क्या आपने पहले कभी सुना है? आज इसकी बात इसलिए हो रही है कि क्योंकि अहमदाबाद में एसवीपीआई हवाई अड्डे पर इसका खुलासा हुआ है। असल में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों ने शायद पहली बार डिजाइनर ड्रग्‍स की तस्करी होते रंगेहाथो पकड़ा है। DRI ने अहमदाबाद में एसवीपीआई हवाई अड्डे पर 3.22 किलोग्राम ब्लैक कोकीन (Black Cocaine) जब्त की है। इसे डिजाइनर नशीली दवा के नाम से भी जाना जाता है। इसलिए इसे (Designer Drug) भी कहा जाता है। आगे आर्टिकल में हम इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे फिलहाल बताते हैं कि पूरा मामला क्या है?

असल में भारत में अनोखे तरीके से ब्लैक कोकी की तस्करी हो रही है। DRI ने गुरुवार को अहमदाबाद में एसवीपीआई हवाई अड्डे पर 3.22 किलोग्राम ब्लैक कोकीन जब्त ही। इसकी मार्केट में कीमत करीब 32 करोड़ है। DRI का कहना है कि भारत में इस तरह की डिजाइनर नशीली दवा पकड़ने का यह शायद पहला मामला है।

नेटवर्क 18 में प्रकाशित खबर के अनुसार, DRI को यह खुफिया सूचना मिली थी कि ब्राजील का रहने वाला व्यक्ति साउ पाउलो हवाई अड्डे से अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की यात्रा करने वाला है। वह अहमदाबाद पहुंचकर भारत में कोकीन की तस्करी करने वाला है। इसके बाद जैसे ही वह संदिग्ध अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचा उसे DRI के अधिकारियों ने रोक लिया। वह टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था। संदिग्ध के ट्रॉली एवं केबिन बैग की पूरी जांच की गई मगर ड्रग्स का कहीं भी पता नहीं चला।

इसके बाद अधिकारियों ने जब ट्राली के सबसे नीचे हिस्से को देखा तो वे दंग रह गए। ट्रॉली बैग के निचले हिस्से में बेहद मोटी रबड़ जैसी सामाग्री थी। जो देखने में एकदम काले रंग की रबड़ की तरह लग रही थी। जब उस पर दबाव डाला गया तो उसमें से दानेदार सामाग्री निकल रही थी। फॉरेंसिक साइंस लैब के अधिकारियों ने जब विशेष फील्ड-टेस्टिंग किट से इसकी जांच की तो पाया कि इसमें कोकीन था। इसके बाद 3.22 किलोग्राम कोकीन को जब्त कर लिया गया। इसके बाद ब्राजील के संदिग्ध ने तस्कीर करने की बात स्वीकार कर ली। फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

क्या है डिजाइनर ड्रग्‍स?

ब्लैक कोकीन (Black Cocaine) असल में एक डिजाइनर दवा है। इसमें चारकोल और रसायनों को मिलकार नशीली दवा तैयार की जाती है। इसे एक काले रंग के रबर का रूप दिया जाता है। ताकि इसे आसानी से छिपाया जा सके। इसे इस तरह का बना दिया जाता है कि खोजी कुत्ते भी पकड़ ना पाएं।