पश्चिम बंगाल की कोलकाता पुलिस ने एक फर्जी सीबीआई अधिकारी को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं आरोपी ने अपनी कार के ऊपर नीले रंग बत्ती भी लगा रही थी। अपना रौब बनाने के लिए आरोपी ने कार के शीशे पर सीबीआई अधिकारी का स्टीकर भी लगा रखा है। सड़क पर नीली बत्ती की गाड़ी देखकर पुलिस को शक हुआ तो उसने पूछताछ के लिए आरोपी की कार को रोका। बाद में आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया।

टीवी9 में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने जब आरोपी की कार को रोका तो उसने खुद को स्टैंडिंग काउंसिल ऑफ वेस्ट बंगाल का अधिकारी बताया। हालांकि कार की बत्ती देखकर पुलिस को शक हो गया। पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी से आईडी कार्ड दिखाने के लिए भी कहा, लेकिन वह नहीं दिखा पाया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी की पहचान सनातन रॉय चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों पर भी वह इसी तरह रौब दिखाता है। लेकिन जब उससे पहचान पत्र और अन्य प्रूफ मांगे गए तो वह घबरा गया। बाद में पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल भी कर लिया। हालांकि आरोपी के पिता ने बाद में सफाई दी कि वह मानसिक रूप से भी थोड़ा परेशान है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया है।

फर्जी IAS अधिकारी भी हुआ है गिरफ्तार: कोलकाता के कस्बा क्षेत्र में कथित तौर पर फर्जी परिचय पत्र लेकर आईएएस अधिकारी बने एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उस पर मुफ्त कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप आयोजित करने का आरोप था। इस कैंप में ही अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती ने भी टीका लगवाया था। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि देबंजन देब नाम के इस व्यक्ति ने खुद को कोलकाता नगर पालिका का संयुक्त आयुक्त बताता था।