पश्चिम बंगाल से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, यहां नदिया जिले में सोमवार को एक कॉलेज छात्रा की उसके पूर्व प्रेमी ने उसके घर में कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर में कोतवाली थाना क्षेत्र के मानिकपाड़ा में हुई। पुलिस ने बताया कि ईशा मलिक (19) का स्कूल के दिनों से ही देबराज के साथ प्रेम संबंध था। पुलिस ने बताया कि हाल ही में ईशा ने उससे संबंध तोड़ लिए थे।

Nikki Dowry Case: निक्की हत्याकांड में नया खुलासा, हत्या वाले दिन किस बात को लेकर हुआ झगड़ा, पुलिस ने खोले सारे राज; पूरी कहानी

पुलिस ने बताया कि देबराज अक्सर ईशा के घर आता-जाता था और उसे संबंध जारी रखने के लिए मनाने की कोशिश करता था। पुलिस ने बताया कि वह ईशा के भाई से भी परिचित था। उन्होंने बताया कि ईशा के लगातार दूर रहने से देबराज नाराज था।

कृष्णानगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के. अमरनाथ ने बताया, “कृष्णानगर महिला कॉलेज की छात्रा ईशा को उसकी मां ने ड्राइंग रूम में खून से लथपथ पाया। देबराज को हाथ में देसी रिवॉल्वर लेकर भागते देखा गया।’’

घर की तलाशी करने गया था पुलिस कांस्टेबल, महिला की प्राइवेट चीज चुराकर पैंट में रखी और… Viral Video में दिखी शर्मनाक हरकत

उन्होंने आगे कहा, ‘‘ईशा को शक्तिनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके शरीर पर दो गोलियों के निशान थे।’’ एसपी ने बताया कि पास के मोहनपुर के रहने वाले देबराज की तलाश की जा रही है।