पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के आरामबाग क्षेत्र में रविवार (27 अक्टूबर) को एक स्थानीय बीजेपी नेता की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि पीड़ित पर पहले लाठी-डंडों से हमला किया गया। इसके बाद उन्हें तलवार से काट डाला। बीजेपी ने हत्या का आरोप टीएमसी पर लगाया, जिसे पार्टी ने नकार दिया। हालांकि, इस घटना को लेकर दोनों ही राजनीतिक दलों के समर्थकों में तनाव बरकरार है। फिलहाल, इस मामले में 2 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित बीजेपी नेता की पहचान शेख आमिर खान के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि कथित रूप से टीएमसी के लोगों ने लाठी-डंडों व तलवार से उन पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। शेख आमिर खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि हत्या के मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।
Hindi News Today, 28 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
बीजेपी-टीएमसी में लगातार हो रही झड़प: पुलिस सूत्रों ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 से अब तक बीजेपी और टीएमसी में रस्साकशी चल रही थी। इसके चलते पिछले कुछ दिनों में झड़प की घटनाएं भी हुई थीं।
बीजेपी ने टीएमसी पर लगाया आरोप: बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में कानून का कोई राज नहीं है। हत्या के पीछे टीएमसी का हाथ है। जहां उन्हें मारा गया, वह स्थान एसडीपीओ से कार्यालय से बहुत दूर नहीं था।’’
https://youtu.be/R5eV7KszSXM
टीएमसी ने किया पलटवार: हुगली जिले के एक टीएमसी नेता ने बीजेपी के आरोपों को निराधार बताया। साथ ही, पलटवार भी किया। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव 2019 से अब तक बीजेपी कार्यकर्ता टीएमसी के लोगों पर हमला कर रहे हैं। उधर, बीजेपी ने मेन रोड जाम कर हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।
