इथोपिया के प्रधान मंत्री अबी अहमद के सुधारों पर आगे बढ़ने की कोशिशों के बीच जारी हिंसा के दौरान देश के सेना प्रमुख और एक अहम क्षेत्र के प्रमुख की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है। अबी के कार्यालय ने रविवार (23-06-2019) को बताया कि इस अफ्रीकी देश के अमहारा में बीते शनिवार की दोपहर में यह हिंसा उस वक्त भड़की, जब शीर्ष अधिकारियों की एक बैठक के दौरान कुछ हमलावरों ने हमला कर दिया। प्रवक्ता बिलीन सेयोउम ने संवाददाताओं को बताया कि इस हमले को अमहारा के सुरक्षा प्रमुख असामिनिउ त्सीज के नेतृत्व में अंजाम दिया गया जिसका परिणाम यह हुआ कि क्षेत्र के प्रमुख अम्बाचिउ मेकोनेन और एक अन्य शीर्ष अधिकारी को गोली मार दी गयी।

उन्होंने बताया कि गोली लगने के बाद ये दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गयी । प्रवक्ता ने बताया कि इस हमले के कुछ ही घंटे बाद राजधानी अदीस अबाबा में स्थित राष्ट्रीय सुरक्षा बल के चीफ आफ स्टाफ सियरे मेकोनेन को उनके अंगरक्षकों ने उनके घर में ही गोली मार कर हत्या कर दी। समझा जाता है कि यह हमला सुनियोजित था। उन्होंने बताया कि इस दौरान एक अन्य व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गयी जो चीफ ऑफ स्टाफ पर हुए हमले के समय उनके साथ था ।

प्रवक्ता ने बताया कि वह एक पूर्व जनरल था और उनसे मिलने गया था । सूत्रों ने बताया कि कि अंगरक्षकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और असमिनिउ अब भी फरार है। उन्होंने बताया कि दोनों हमलावरों के बीच संपर्क के बार में अब तक पता नहीं चल सका है । शनिवार से पूरे देश में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। (और…CRIME NEWS)