सरेआम पुलिस की पिटाई का यह वीडियो देख आप दंग रह जाएंगे। एक बदमाश जिसकी तलाश में पुलिस उसके मांद में घुसी थी उस बदमाश ने अकेले ही तीन-तीन पुलिस वालों के सामने दारोगा को जमकर पीट दिया। यह घटना उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की है। दारोगा की पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और कई लोगों ने एक वांछित अपराधी के सामने पुलिस वालों की इस बेबसी के वीडियो को देखा है।

वीडियो में नजर आ रहा है कि सफेद रंग का शर्ट पहने एक शख्स पुलिस वाले की थप्पड़ और घूंसों से जमकर पिटाई कर रहा है। हैरानी की बात यह भी है कि वीडियो में 2-3 पुलिस कर्मी नजर आ रहे हैं लेकिन जब यह बदमाश दारोगा की पिटाई शुरू कर देता है तो बाकी सभी पुलिस कर्मी भी उसे संभाल नहीं पाते हैं।

काफी देर तक सरेराह यह हंगामा होता रहता है और गंभीर बात तो यह है कि दारोगा को पीट-पीट कर घायल करने के बाद यह बदमाश कई पुलिस वालों की मौजूदगी के बावजूद वहां से फरार होने भी कामयाब हो जाता है। (वीडियो नीचे देखें)

जानकारी के मुताबिक इस अपराधी का नाम फैसल है। फैसल एक नामी अपराधी है और कई दिनों से वो फरार चल रहा है। बीते रविवार को पुलिस फैसल को गिरफ्तार करने सिंगरौसी गांव में पहुंची थी। पुलिस को यहां फैसल तो मिल गया लेकिन उसे गिरप्तार करने की बात तो दूर उल्टा अकेला फैसल कोतवाली थाने की पुलिस टीम पर भारी पड़ गया।

जिस वक्त 2 पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में फैसल, थाने के दारोगा की पिटाई कर रहा था उस वक्त वो चिल्ला कर अपने अन्य साथियों को भी वहां बुला रहा था।

https://www.youtube.com/watch?v=O00GrqW7uFc

बाद में फैसल की मदद के लिए उसके साथी भी वहां मौजूद गए। बहरहाल एक छटे हुए बदमाश से पिटाई खा कर खाली हाथ लौटी पुलिस ने बाद में 10 लोगों के खिलाफ नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस को पीट कर फैसल अभी भी फरार है और पुलिस एक बार फिर उसकी तलाश में खाक छान रही है। (और…CRIME NEWS)