टीवी चैनलों पर लाइव डिबेट के दौरान अक्सर शो में आए मेहमानों के बीच तीखी नोंकझोंक की खबरें सामने आती रहती हैं। कई बार यह तू-तू-मैं-मैं जोरदार टकराहट में भी बदल जाती है। ऐसी भी कई तस्वीरें आई हैं जिसमें लाइव शो के दौरान स्टूडियो के अंदर मेहमान आपस में हाथापाई पर उतारू हो गए। आज हम आपको एक ऐसे ही टीवी डिबेट शो के बारे में बताने वाले हैं जिसमें दो मेहमानों के बीच जमकर हाथापाई हुई थी। स्टूडियो के अंदर मचे इस घमासान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

वायरल वीडियो में नजर आ रहा था कि शो में मौजूद दो मेहमान आपस में ही भिड़ गए थे। चूंकि शो के दौरान दोनों एक निश्चित दूरी पर बैठे हुए थे लिहाजा इन दोनों ने वहां रखे टेबल को उठा लिया था और फिर उसे फेंक दिया था। दरअसल हम बात कर रहे हैं साल 2014 में जॉर्डन के एक लाइव टीवी शो ‘Between Opposing Opinions’ के दौरान हुई मारपीट की।

पता चला था कि शो में जिन दो मेहमानों को बुलाया गया था वो पेशे से पत्रकार थे। दोनों पत्रकार शो के दौरान सीरिया समस्या के बारे में बहस कर रहे थे। लेकिन बहस उस वक्त तीखी हो गई जब इन दोनों ने एक दूसरे पर पक्षपात करने का आरोप लगा दिया था। दोनों ने एक दूसरे पर पैसे लेकर पक्ष बदलने का आरोप लगाया था।

शो के दौरान इन दोनों में बहस इतनी तीखी होती चली गई कि ये दोनों डिबेट छोड़ आपस में कैसे भिड़ गए थे। दोनों दो छोर पर थे लिहाजा हमले के लिए स्टूडियो के टेबल को ही सहारा बनाया गया था। दोनों ने टेबल को अपने हाथों से उठा लिया और उस ओर फेंक दिया था।

हालांकि, शो के दौरान एंकर ने दोनों मेहमानों को रोकने की कोशिश की थी लेकिन दोनों आपस में पूरी तरह उलझ गये थे। काफी देर तक यह हंगामा चलता रहा। बाद में प्रोड्यूसर औऱ कैमरामैन ने बीच बचाव किया था। जिसके बाद यह मारपीट रुकी थी।