गुजरात में एक इंस्पेक्टर का बेटा पुलिसवाला बन छापेमारी कर रहा था। इस छापेमारी का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। कहा जा रहा है कि यह वायरल वीडियो बीते 24 अगस्त को बनाया गया है। इस वीडियो में कथित तौर से नजर आ रहा है कि वडोदरा के मंजालपुर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर जेड एम सिंधी के बेटे तौशीफ सिंधी पुलिस वाला बनकर छापेमारी कर रहे हैं। यह भी आरोप लगा है कि इस छापेमारी में थाने के कुछ कॉनस्टेबल भी उनके साथ थे।

यह वीडियो शहर के मकरपुरा इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के सीसीटीवी फुटेज का है। वीडियो के वायरल होने के बाद कमिशनर ऑफ पुलिस ने इस मामले में डिप्टी कमिशनर ऑफ पुलिस को जांच का आदेश दिया है। मामले की जांच कर रहे डीसीपी संजय करात ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा है कि ‘हमने यह वीडियो देखा है…लेकिन वीडियो में चेहरा साफ-साफ नजर नहीं आ रहा।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद तीन तरह की बातें सामने आ रही हैं और हम इन सभी की सत्यता की जांच में जुटे हैं। हमारी कोशिश है कि वीडियो में नजर आ रहे कुछ अन्य लोगों से भी संपर्क किया जा सके। जांच के बाद ही यह साफ हो सकेगा की वीडियो में नजर आ रहा शख्स तौशीफ ही है और वो एक पुलिसवाला बन किसी छापेमारी में शामिल है या नहीं।’

आपको बता दें कि इस मामले में अभी तक कोई केस दर्ज नहीं कराया गया है। पुलिस के मुताबिक उनकी जांच वायरल वीडियो और स्थानीय अखबार में इस छापेमारी से संबंधित छपी एक खबर के आधार पर हो रही है। इस छापेमारी को लेकर अब तक कोई भी पीड़ित सामने नहीं आया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद अगर जरुरत पड़ी तो इस मामले में शिकायत दर्ज की जाएगी। आपको बता दें कि इस वायरल वीडियो को अब तक कई लोगों ने देखा है। (और…CRIME NEWS)