उत्तर प्रदेश में अपराधी किस कदर बेखौफ हैं? यह वीडियो देखकर आप अच्छी तरह समझ जाएंगे। शामली जिले के कैराना में बदमाशों ने दिनदहाड़े 22 साल के एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। हत्या की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

कैमरे की फुटेज हैरान करने वाली है। वीडियो में नजर आ रहा है कि करीब 8-10 लोग एक युवक पर हमला बोल देते हैं। युवक की पहचान विक्की के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो 23 अक्टूबर का है। इस हमले के 5 दिनों बाद युवक की मौत हो गई है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लड़कों का झुंड उसपर चाकू से हमला करता है और फिर वो तड़पने लगता है।

इस घटना के बारे में विस्तृत जानकारी जो अब तक सामने आ पाई है उसके मुताबिक विक्की पर यह हमला दिनदहाड़े कॉलेज की गेट के बाहर किया गया है। दरअसल हमलावरों में से कुछ युवक विक्की की बहन से छेड़खानी कर रहे थे जिसका विरोध विक्की ने किया था जिसके बाद बेखौफ अपराधियों ने उसे छूरा घोंप दिया। बताया जा रहा है कि यह बदमाश विक्की की बहन के साथ पिछले कई दिनों से छेड़खानी कर रहे थे और उसने जब विरोध किया तो धारदार हथियार से उसके पेट में जबरदस्त वार किया गया।

वीडियो में नजर आ रहा है कि चाकू मारने के बाद सभी बदमाश वहां से भागने की कोशिश करते हैं लेकिन जख्मी हालत में भी विक्की उन बदमाशों को पकड़ने की कोशिश करता है। विक्की पर हमले के बाद सभी बदमाश मोटरसाइकिल से वहां से फरार हो जाते हैं। (VIDEO नीचे देखें)

छेड़खानी के विरोध में लड़की के भाई की दिनदहाड़े हुई इस हत्या का वीडियो सामने आने के बाद यहां हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने इस मामले के मुख्य आरोपी अनुज को गिरफ्तार कर लिया है। बड़ी हैरानी की बात है कि सीसीटीवी फुटेज सामने होने के बाद भी पुलिस अभी तक इस मामले में सिर्फ एक आरोपी को ही गिरफ्तार कर पाई है।

https://www.youtube.com/watch?v=fh4XGQWds9g

युवक की मौत के बाद पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा (302) भी लगाई है। पुलिस का कहना है कि वो इस हत्याकांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की पहचान कर उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी में जुटे हुए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जांच अभी जारी है और अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। (और…CRIME NEWS)