पुल पर एक-दूसरे को किस करते वक्त कपल का बैलेंस बिगड़ा और वो सीधे 50 फीट नीचे जा गिरा। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। यह मामला पेरु का है। इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। दरअसल पुल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में यह सारा मंजर कैद हो गया था यह वीडियो इसी सीसीटीवी फुटेज का है। इस कपल का नाम मेबेथ एसपिनोज़ और हेक्टर विदल है।
बताया जा रहा है कि बीते शनिवार (3 अगस्त, 2019) को यह जोड़ा Cusco स्थित एक नाइटक्लब से लौट रहा था तब ही यह हादसा हुआ। स्थानीय मीडिया के मुताबिक क्लब से लौटते वक्त रात करीब 1 बजे यह जोड़ा क्लब से थोड़ी ही दूर स्थित एक पुल के पास जाकर रुका। इस दौरान कपल इस पुल की दीवारों की तरफ अड़ कर खड़े हो गए औप एक-दूसरे को गले लगाकर किस करने लगे।
34 साल की मेबेथ पुल पर मेटल की बनी रेलिंग पर बैठ गईं और उनके साथ उनके हेक्टर विदल भी थे। रेलिंग पर बैठते वक्त मेबेथ ने हेक्टर को पकड़ रखा था। लेकिन तब हीं उनका बैलेंस बिगड़ गया तथा मेबेथ और हेक्टर 50 फीट ऊंचे पुल से सीधे सड़क पर आ गिरे। सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि यह कपल एक दूसरे को किस करते हुए कैसे पुल से नीचे गिर जाते हैं।
हालांकि इस दौरान वो दोनों किसी तरह पुल की रेलिंग को पकड़ने की कोशिश करते हैं लेकिन वो इसमें नाकाम रहते हैं और 50 फीट ऊंची पुल से सीधे नीचे आ जाते हैं। इस हादसे में युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो जाती है जबकि युवक के सिर में गंभीर चोट लगती है। बाद में हेक्टर की भी अस्पताल में मौत हो जाती है।
देखें वीडियो:
‘Panamerica’ के मुताबिक यह कपल पर्वतारोही थे और Cusco क्षेत्र में दोनों टूर गाइड के तौर पर काम करते थे। हादसे के बाद हेक्टर के सिर में काफी गंभीर चोट आई थी लेकिन वो फिर भी जिंदा था। इस कपल के सड़क पर गिरते ही लोग उनकी मदद के लिए दौड़े थे। लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका। बता दें कि Cusco साउथ अमेरिका के पुराने पर्यटक स्थलों में से एक है। यहां कई सारे सैलानी हर साल पर्यटन का लुत्फ उठाने आते हैं। (और…CRIME NEWS)
