उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से दिल दहला देने वाला हत्या का मामला सामने आया है, जिसे देख पुलिस वाले भी दंग रह गए। मेरठ में मंगलवार (24 सितंबर ) सुबह 21 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद बदमाशों ने पीड़ित के शव को बाइक से बांध दिया और उसे करीब 15 किलोमीटर तक घसीटा। पुलिस के मुताबिक, सड़क पर 15 किमी तक युवक के खून के निशान मिले हैं। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इतनी बेरहमी से हत्या क्यों की गई। वहीं, इस मामले में किसी को गिरफ्तार भी नहीं किया गया है। मरने वाले युवक का नाम मुकुल कुमार बताया जा रहा है।
युवक को 15 किमी तक घसीटा गया: पुलिस के मुताबिक, मुकुल के शरीर में गोली का निशान मिला। वहीं, 15 किमी तक घसीटने की वजह से उसका दायां पैर लगभग गायब हो गया था। पुलिस का मानना है कि मुकुल कुमार को बाइक से घसीटने से पहले गोली मारी गई। एसपी ग्रामीण अविनाश पांडेय ने बताया कि मुकुल के चेहरे और सिर पर कई चोट के निशान थे। युवक का बायां पैर था, लेकिन दायां पैर पूरी तरह से गायब हो चुका था। पुलिस ने खून से बनी लकीर का पीछा 15 किमी तक किया, जिससे पता चला कि युवक को हापुड़ जिले के मंडी इलाके से घसीटना शुरू किया गया था। इसी इलाके में मुकुल अपने परिवार के साथ रहता था।
किसी से नहीं थी दुश्मनी: एसपी ने बताया कि बदमाशों ने डेडबॉडी को मेरठ के खरखोडा इलाके में फेंक दिया। मुकुल के परिजनों ने बताया कि वह स्वभाव से काफी शर्मीला था और उसकी किसी से दुश्मनी भी नहीं थी। चाचा आजाद वीर ने बताया कि मुकुल ने पिछले साल 12वीं की परीक्षा पास की थी। वह हापुड़ में अपनी मां और बड़े भाई के साथ रहता था। वह काफी शांत स्वभाव लड़का था और वह कभी किसी के साथ झगड़े-फसाद नहीं करता था। यहां तक कि उसके परिवार की भी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा: पुलिस ने बताया कि यदि अपराधियों का इरादा लूटपाट को होता तो वे मोटरसाइकल छोड़कर नहीं जाते। मुकुल की कॉल डिटेल्स निकाली जा रही है। यह भी हो सकता है कि मुकुल का उसके दोस्तों के साथ कोई विवाद हो। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ खुलासा हो पाएगा।

