Triple talaq: देश में तीन तलाक के खिलाफ मजबूत कानून लागू किया जा चुका है। लेकिन इसके बाद भी तीन तलाक से जुड़े मामले कम नहीं हो रहे। अब उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है। यहां रहने वाली शहनाज नाम की एक महिला ने बीते 17 अगस्त को थाने में जाकर अपने शौहर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि 10 अगस्त को जब वो अपने भाई और चाचा के साथ तकिया बाजार से खरीदारी कर लौट रही थी तब अचानक उनका शौहर फकरुद्दीन वहां आ पहुंचा। फकरुद्दीन ने बीच बाजार अपनी बीवी को तीन बार तलाक…तलाक…तलाक बोला और वहां से फरार हो गया।

इस दिन महिला के घर कुछ मेहमान आए थे इसलिए उनसे इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई। शहनाज ने यह भी आरोप लगाया कि फखरुद्दीन ने कानून का मजाक उड़ाते हुए कहा यह तीन तलाक कानून उसका कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा। शहनाज के मुताबिक उसके पति ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है।

अब इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस इसकी छानबीन में लगी है। जांच के दौरान यह भी पता चला है कि शहनाज और फकरुद्दीन की शादी 8 साल पहले हुई थी। शहनाज का कहना है कि शादी के कुछ ही दिनों बाद से फकरुद्दीन उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित करता था।

[bc_video video_id=”5802988419001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

महिला के मुताबिक उनके शौहर ने कई बार उनसे मारपीट भी की थी। अब इस मामले में फतेहपुर चौरासी पुलिस थाने में केस दर्ज होने के बाद आरोपी फकरुद्दीन को पकड़ने के लिए पुलिस की 2 टीमें बनाई गई हैं। पुलिस का कहना है कि एफआईआऱ दर्ज होने के बाद फकरुद्दीन को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान तेज कर दी गई है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। (और…CRIME NEWS)