उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस-वे पर दो युवकों ने ओला कैब (Ola Cab) चालक से मारपीट कर कार लूट ली। बुधवार देर रात को दोनों युवक गाजियाबाद से कार को लेकर आए थे। चालक ने मांट क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस घटना की जानकरी पुलिस ने गुरुवार को दी है। बता दें कि इसके पहले भी एक्सप्रेस-वे पर लूटपाट के कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में इस घटना के सामने आने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

पुलिस का बयान: यूपी पुलिस के अनुसार गाजियाबाद के विजय नगर से दो युवक मथुरा के लिए ओला कैब बुक कराकर लाए थे। लेकिन मांट क्षेत्र में जाबरा टोल को पार करते ही एक्सप्रेस-वे पर माइलस्टोन 103 के समीप बदमाशों ने कैब चालक अखिलेश कुमार पुत्र ज्ञान विकास शर्मा निवासी धपेड़ा थाना कोतवाली देहात बुलंदशहर को मारपीट कर चलती कार से नीचे फेक दिया और कार लूटकर मौके से फरार हो गए।

कार चालक हुआ घायल: कार से फेक दिए जाने के बाद गंभीर रूप से घायल कार चालक को पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं लुटेरों के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। मथुरा पुलिस के साथ कई थानों की पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। मामले के खुलासे के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।