देश में लॉकडाउन है। लेकिन देश के अलग-अलग राज्यों से अपराध से जुड़ी खबरें भी आ रही हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी। दरअसल बीते 8 मार्च को पुलिस को पनकी नहर के पास बोरे में बंद एक महिला की क्षत-विक्षत लाश मिली थी। पुलिस लाश की शिनाख्त की काफी कोशिश कर रही थी लेकिन शव की पहचान नहीं हो पा रही थी।
इस बीच दुर्गेश कुमार उर्फ बबलू नाम के एक शख्स ने पुलिस से संपर्क कर बताया कि उसकी मां पिछले कई दिनों से लापता है। बबलू राजस्थान में मुर्गी फार्म में नौकरी करता था और कुछ ही दिनों पहले कानपुर के बिल्हौर के कुरेह गांव अपने घर लौटा था। घर लौटने के बाद बबलू ने अपने छोटे भाई कुन्नू अपने पिता और बहन से मां के बारे में पूछा लेकिन उसे संतोषजनक जवाब नहीं मिला जिसके बाद ही उसने पुलिस से संपर्क किया।
जल्दी ही बोरे में मिली लाश की शिनाख्त बबलू ने अपनी मां के शव के तौर पर कर दी और फिर शुरू हुई पुलिसिया तफ्तीश। जांच के दौरान पुलिस को घरेलू हिंसा में हत्या का शक हुआ लिहाजा पुलिस ने बबलू के मौसे और उसके छोटे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
शुरू में इन दोनों ने पुलिस को बरगलाने की भरपूर कोशिश की। लेकिन जल्दी ही मृतक महिला का बेटा पुलिस के सवालों के आगे टूट गया। इस शख्स ने पुलिस के सामने जो सच्चाई बयां कि उसे सुनकर सभी के रोंगटे खड़े हो गए। इस लड़के ने बताया कि उसे शक था कि उसकी मां का गांव के ही एक अन्य शख्स से अवैध संबंध था। उसकी मां अक्सर घर से बाहर रहती थी।
इस लड़के और उसके पिता ने मिलकर बेटी की शादी भी तय की थी लेकिन उसकी मां इस शादी का विरोध कर रही थी। मां के अवैध संबंधों को लेकर उसका बेटे का साथ झगड़ा हुआ था। इसके बाद इस लड़के ने अपने मौसे के साथ मिलकर मां की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या के बाद इन दोनों ने महिला के गर्दन और हाथ-पैर को काटकर धड़ से अलग कर दिया।
हत्या के बाद शव के टुकड़ों को चादर से लपेट कर इन दोनों ने एक बोरे में भरा और नहर में फेंक दिया। इस सनसनीखेज हत्याकांड के खुलासे के बाद सभी दंग रह गए हैं। बहरहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

