उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की नाक के नीचे अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। जौनपुर जनपर में बदमाशों ने समाजवादी पार्टी के सभासद बाला यादव की गोली मार कर हत्या कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाला यादव उर्फ लखंदर यादव पर आधा दर्जन बदमाशों ने फायरिंग की थी।
एक गंभीर बात यह भी है कि सोमवार (01-02-2021) की देर रात 50 साल के बाला यादव की हत्या जनपद में सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के पश्चिमी छोर पर की गई। ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदता से रेलवे परिसर में हड़कंप मच गया। इस बड़ी हत्याकांड को अंजाम देकर अपराधी वहां से फरार भी हो गये।
बताया जा रहा है कि इस सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखे बरामद किये हैं। हालांकि पुलिस के वहां पहुंचने से पहले लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। गोली लगने के बाद जमीन पर गिरे बाला यादव की सांसें भी चल रही थीं, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि वहां पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बाला यादव की हत्या क्यों की गई?, हत्यारे कौन थे? अभी कई ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब पुलिस के पास नहीं हैं। समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं ने स्टेशन परिसर में हुई इस हत्याकांड को पुलिस की लापरवाही भी बताया है। बहरहाल पुलिस ने मृतक समाजवादी पार्टी के नेता का पोस्टमार्टम कराया है। अब पुलिस इस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है।
कौन थे बाला यादव?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाला यादव सैदनपुर गांव के रहने वाले थे। बाला यादव का आपराधिक इतिहास रहा है और उन्हें हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। नगरपालिका जौनपुर के स्थानीय सभासद बाला यादव लाईन बाजार समेत कई थानों में प्लाटिंग का भी काम करते थे।
