‘पुलिस वाले ने किसान को थप्पड़ मारा, कान मरोड़े और मूंछें उखाड़ ली..’ यूपी के रहने वाले एक किसान ने यूपी पुलिस के सिपाही पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ललितपुर जिले के 65 साल के किसान ने पुलिसवाले के रौब की कहानी सीनियर अफसर को सुनाई है। अपनी आपबीती सुनाते किसान का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। वीडियो में नजर आ रहा है कि यह किसान रोते-रोते अपनी फरियाद पुलिसवाले को सुना रहे हैं। जब पुलिस अफसर किसान से पूछते हैं कि कहां मारा था तो यह किसान अपना कान दिखाते हैं और कहते हैं कि यहां मारा था। बुजुर्ग किसान पुलिसवाले के सामने रो-रो कर अपनी फरियाद सुना रहे हैं।

इस दौरान वहां कुछ अन्य लोग किसान का वीडियो भी बना रहे हैं। वीडियो बना रहे लोग कहते हैं कि यह गलत बात है…बुजुर्ग के साथ ऐसा सलूक नहीं होना चाहिए। वीडियो में नजर आ रहा है कि बुजुर्ग किसान पुलिस स्टेशन परिसर में हैं और पुलिसवाले से बातचीत कर रहे हैं। यह वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुजुर्ग किसान का नाम ज्ञान कुशवाहा है। ज्ञान कुशवाहा जखौरा थाना क्षेत्र के बांसी चौकी के खिरकन गांव के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि बीते 13 अगस्त को जस्सू नाम के किसी शख्स ने ज्ञान कुशवाहा के खिलाफ बांसी चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका कुत्ता उनकी बकरी को मार कर खा गया है। मामले की तफ्तीश के लिए चौकी से यादवेंद्र सिंह गुर्जर नाम के सिपाही खिरकन गांव गए थे।

आरोप है कि यहां ज्ञान कुशवाहा ने सिपाही को बताया कि बकरी को जंगली जानवरों ने मारा है उनके कुत्ते ने नहीं। इसपर सिपाही यादवेंद्र सिंह गुर्जर नाराज हो गए। सिपाही ने किसान को गिरफ्तार कर लेने की धमकी देते हुए उनके साथ मारपीट की। उन्हें थप्पड़ मारा,,,उनका कान मरोड़ा और मूंछें उखाड़ी। इतना ही नहीं किसान का यह भी आरोप है कि सिपाही ने उन्हें डरा धमका कर 6000 रुपए भी ऐंठ लिए। इस मामले के उजागर होने के बाद अब ललितपुर के पुलिस अधीक्षक आरोपी सिपाही को लाइन हाजिर करते हुए तालबेहट क्षेत्राधिकारी को मामले की जांच सौंपी है।