UP PF Scam, Shrikant Sharma & Congress Ajay Lallu: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने गुरूवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार ‘लल्लू’ को मानहानि का नोटिस भेजकर एक हफ्ते के भीतर माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया। ऊर्जा मंत्री ने यह नोटिस लल्लू द्वारा सार्वजिनक रूप से उनके खिलाफ दिये गए कथित झूठे, आपत्तिजनक और अमर्यादित बयानों को लेकर दिया है।
क्या बोले ऊर्जा मंत्री: श्रीकांत शर्मा ने कहा कि उनकी डीएचएफएल या सनपब्लिक कंपनी की धन हस्तांतरण में कोई भूमिका नहीं रही है और उनकी भेंट भी उन कंपनियों के किसी अधिकारी से कभी नहीं हुई। वह सितंबर-अक्टूबर में ही नहीं बल्कि कभी विदेश यात्रा पर नहीं गए। भविष्य निधि का प्रबंधन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है जिसमें वह किसी पद पर नहीं हैं और इस कार्य में उनकी कोई भूमिका भी नहीं है। उन्होंने कहा कि डीएचएफएल को धन हस्तांतरण करने का निर्णय उनके कार्यकाल का नहीं है, वह पूर्व सरकार के समय का है।
Hindi News Today, 07 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
अजय लल्लू को दिया अल्टीमेटम: ऊर्जा मंत्री ने साफ किया कि यदि लल्लू ने माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ आईपीसी की दंड संहिता की धारा 499 एवं 500 के अंतर्गत मानहानि की दांडिक कार्यवाही के साथ ही दीवानी अदालत में हर्जाने के लिए कार्यवाही भी की जाएगी।
दी यह चेतावनी: उन्होंने यह भी साफ किया कि लल्लू भविष्य में अपनी वाणी को लेकर विशेष सतर्कता बरतें। उनका आचरण न सिर्फ सार्वजनिक जीवन की मर्यादाओं के विपरीत था बल्कि समाज जीवन में शुचितापूर्ण ढंग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले व्यक्ति के लिए मानहानिकारक था। उन्होंने यह भी