उत्तर प्रदेश (UP) के अमेठी (Amethi) जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां पीपरपुर इलाके के अमेमाफी गांव में शराब को लेकर दो गुटों के बीच संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारी के मुताबिक मृतकों में से एक की पहचान सोनभद्र के रहने वाले सियाराम (33) के रूप में हुई है। जबकि घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। हालांकि कुछ लोग इसे बच्चा चोरी के शक में किए गए हमले के तौर पर भी देख रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है मामला: अमेठी के पुलिस क्षेत्राधिकारी पीयूष कांत राय ने बताया कि कुछ बाहरी मजदूरों ने गांव में एक शराब की दुकान से शराब ली। लेकिन  बाद में उनका दुकान के एक कर्मचारी से झगड़ा हो गया। उन्होंने बताया कि आरोप है कि बाद इन मजदूरों ने कर्मचारी राकेश सिंह को अपने वाहन में जबरन बिठा लिया। कर्मचारी द्वारा आवाज लगाने पर स्थानीय नागरिकों ने वाहन का पीछा किया और उन्होंने उन लोगों की पिटाई कर दी। पिटाई में तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जिसमें से एक की मौत हो गई।

National Hindi News, Top Headlines 2 September 2019 LIVE: देश-दुनिया की तमाम खबरों के लिए क्लिक करें

पुलिस का बयान: पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर सात लोगों के खिलाफ नामजद और 10 से 15 लोगों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने साफ किया कि इसमें बच्चा चोरी का कोई मामला नही है। पुलिस ने अभी तक शराब की दुकान के कर्मचारी राकेश सहित नौ लोगो को गिरफतार किया है।