उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में संपत्ति विवाद के चलते मां-बेटे की लाठी और डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से गला रेत कर कथित तौर पर हत्या कर दी गई। मामले में गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। दोनों ही घटनाएं बीती रात की है।
बुजुर्ग की गला रेत कर हत्या: कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में तीन लोगों ने एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी । हत्या करने वाले अपराधी उसी गांव के रहने वाले है। पुलिस सुत्रों के मुताबिक बुजुर्ग जुगराज पासी (उम्र 60 साल) ने तलाब में मैछली पाल रखी थी और उसकी देख-रेख के लिए उस तालाब के पास ही झोपड़ी बांध रखी थी जहां से वो निगरानी रखता था। वीरवार की रात जब वो झोपड़ी में सो रहा था तभी अपराधियों ने धारदार हथियार से उसकी गला रेत कर हत्या कर दी।
National Hindi News, 09 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
संपत्ति बंटवारे में मां और बेटे की हत्या : बलरामपुर में संपत्ति के बटंवारे को लेकर पारिवारिक झगड़ा इतना बढ़ गया की उसमें मां और बेटे की मौत हो गई। यहां परिवार के ही कुछ लोगों ने संपत्ति के विवाद में मां और बेटे की लाठी और डंडो से पीट पीटकर हत्या कर दी। जरवा कोतवाली क्षेत्र के करैली गांव में दो सगे भाइयों के परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था, वीरवार को यह विवाद इतना बढ़ गया कि परिवार के कुछ लोगों ने फूलमती उम्र 45 साल और उसके 18 साल के बेटे पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। हमले के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
[bc_video video_id=”5803026086001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
पुलिस कर रही है मामले की जांच : कौशांबी हत्या मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार पाण्डेय ने बताया कि परिजनों के दिए बयान के अनुसार हमने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होनें यह भी बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या के मामले की पुरी जांच की जा रही है। वहीं बलरामपुर हत्या मामले में पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि इस हत्या मामले में तीन लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
