उत्तर प्रदेश के एटा में ससुराल वालों द्वारा मारपीट के बाद कथित रूप से ताना दिए जाने पर युवक के जहर खा लेने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि युवक के साथ उसके ससुराल वालें ने पहले बहुत मार पीट की। इसके बाद उसे ‘जा, जाकर मर जा’ कहा तो युवक ने कीटनाशक पी लिया और चार दिन उपचार के बाद दम तोड़ दिया। बता दें कि घटना की जानकारी पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्या है पूरा मामलाः पुलिस के अनुसार घटना गुरुवार (25 जुलाई) की है जब जैथरा थानाक्षेत्र निवासी श्याम सुंदर (27) पत्नी को लाने 21 जुलाई को अपनी ससुराल कायमगंज थाना स्थित ततरई गया था। बताया जा रहा है कि वहां पर ससुराल वालों ने उसके साथ कथित रूप से मारपीट की और कह दिया, ‘जा, जाकर मर जा।’ पुलिस ने मृतक के भाई रिंकू के हवाले से बताया कि इस घटना के बाद श्याम सुंदर ने ससुराल में ही कीटनाशक पी लिया था। बता दें कि गंभीर हालत में उसके ससुराल वाले ने उसके माता-पिता के पास उसे छोड़ चले गए थे।
National Hindi News 26 July 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Bihar News Today 26 July 2019: पढ़ें बिहार की बड़ी खबरें
जांच के बाद पुलिस दोषियों पर कार्रवाई करेगीः पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद उपचार के लिए श्याम सुंदर को आगरा के अस्पताल में दाखिल कराया गया। बता दें कि गुरुवार (25 जुलाई) की सुबह उसकी अस्पताल में ही मौत हो गई। पुलिस ने यह भी बताया कि तहरीर के आधार पर श्याम सुंदर के जहर पीने के कारण की जांच कराई जा रही है। मामले में पुलिस ने कहा कि वे जानने की कोशिश कर रहे हैं कि उसने जहर अपने आप पिया या उसे किसी ने पिलाया या किसी के उकसाने पर पिया, उसे कीटनाशक कहां से मिला, इसकी जांच कर सत्यता जानने के बाद उसकी पत्नी रितु व उसके परिजनों या दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।