हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से अपराध की खबरें लगातार आ रही हैं। इस बीच लखीमपुर खिरी जिले में एक दारोगा ने रात के वक्त सड़क पर घूम रहे SP की बाइक के पहिये में डंडा फंसा कर उन्हें धऱ लिया। दरअसल दारोगा को सूचना मिली थी कि रात के वक्त महिला से चेन की लूट हुई है और मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पुलिस से बच कर भागने की कोशिश कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि उस वक्त ड्यूटी पर तैनात एक दारोगा ने दूर से आती एक मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया। लेकिन मोटरसाइकिल पर बैठे 2 लोगों ने बाइक की गति बढ़ा दी। इसपर दारोगा उछल कर बाइक के सामने आ गए और फिर बाइक वाले को पकड़ लिया। इसके बावजूद बाइक सवार अपनी बाइक घूमा कर वहां से भागने का प्रयास करने लगे। इसके बाद दारोगा ने निडर होकर बाइक के पहिये में डंडे फंसाकर उन्हें धर दबोचा।

बाइक पर सवार दोनों युवकों ने हेलमेट पहनी थी और मास्क लगाया था। जब पीछे बैठे युवक ने हेलमेट हटाया तो दारोगा हैरान रह गए। दरअसल बाइक पर हेल्मेट पहन कर खुद बैठे थे जिले के कप्तान सतेंद्र कुमार। दरअसल रात के वक्त ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी कितने चुस्त रहते हैं? इस बात की तस्दीक करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने सादे लिबास में अपने पीआरओ के साथ निकल गए। किसी को उनपर शक ना हो इसके लिए उन्होंने लुटेरे का रूप ले रखा था।

वायरलेस पर यह मैसेज भी डलवाया गया था कि अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो लुटेरे महिला से चेन छीन कर फरार हो गए हैं। इसके बाद पुलिस ने सड़क पर जगह-जगह चेकिंग लगाकर लुटेरे को पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी थी। पुलिस अधीक्षक ने खुद बताया कि वो फर्जी लुटेरा बनकर पुलिस की गश्त व्यवस्था की चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने बहादुर दारोगा की प्रशंसा करते हुए कहा कि बड़ी ही दिलेरी के साथ उन्होंने हमें पकड़ लिया। एसपी ने दारोगा को इनाम दिये जाने का ऐलान भी किया।