दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में दबंगों ने दलित युवक की बारात में शामिल लोगों की जमकर पिटाई कर दी। घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक दनकौर कोतवाली के झालड़ा गांव में अमित नाम के एक युवक की बारात आ रही थी। गांव के अंदर पहुंचने के बाद लाइट को सुचारू ढंग से चलाने के लिए जेनरेटर को शुरू किया। इलाके के कुछ दबंगों ने बारातियों पर आरोप लगाया कि वो जेनरेटर का आवाज कर पशुओं को बिदकाना चाहते हैं।

इस आरोप के बाद गांव के कुछ दबंगों और बारातियों के बीच कहा-सुनी हो गई। इसके बाद नाराज दबंगों ने लाठी-डंडे से बारातियों की पिटाई शुरू कर दी। बदमाशों ने दूल्हे के भाई मनीष के दांत तोड़ दिये, कुछ रिश्तेदारों का सिर भी फोड़ा और कइयों को घायल कर दिया। दबंगों ने बारात में शामिल कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी किया। बारात के दौरान चल रही इस मारपीट के बीच ही दूल्हे पक्ष के लोगों ने डायल-112 पर फोन कर पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात का जायजा लिया।

 तनाव को देखते हुए गांव में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई। पुलिस सुरक्षा में ही दूल्हा-दुल्हन के फेरे हुए। इस मामले में दूल्हे के पिता मुकेश ने गांव के पुनीत और उसके 20 साथियों पर केस दर्ज कराया है। गौतमबुद्ध नगर के पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार सिंह ने इस मामले में कहा कि सभी नामजद आरोपी फरार हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।
आपको याद दिला दें कि इससे पहले साल 2019 में ग्रेटर नोएडा के रघुपुरा कोतवाली क्षेत्र में दबंगों ने एक दलित को बिरयानी बेचने पर जमकर पीट दिया था। इस दौरान वहां मौजूद लोग खड़े तमाशबीन बने रहे थे। इस दौरान किसी ने भी दबंगों से दलित युवक को छुड़ाने की कोशिश नहीं की थी। इस दौरान दबंगों ने मारपीट का पहले वीडियो बनाया और फिर उसके बाद सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया था।