दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में दबंगों ने दलित युवक की बारात में शामिल लोगों की जमकर पिटाई कर दी। घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक दनकौर कोतवाली के झालड़ा गांव में अमित नाम के एक युवक की बारात आ रही थी। गांव के अंदर पहुंचने के बाद लाइट को सुचारू ढंग से चलाने के लिए जेनरेटर को शुरू किया। इलाके के कुछ दबंगों ने बारातियों पर आरोप लगाया कि वो जेनरेटर का आवाज कर पशुओं को बिदकाना चाहते हैं।
इस आरोप के बाद गांव के कुछ दबंगों और बारातियों के बीच कहा-सुनी हो गई। इसके बाद नाराज दबंगों ने लाठी-डंडे से बारातियों की पिटाई शुरू कर दी। बदमाशों ने दूल्हे के भाई मनीष के दांत तोड़ दिये, कुछ रिश्तेदारों का सिर भी फोड़ा और कइयों को घायल कर दिया। दबंगों ने बारात में शामिल कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी किया। बारात के दौरान चल रही इस मारपीट के बीच ही दूल्हे पक्ष के लोगों ने डायल-112 पर फोन कर पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात का जायजा लिया।