Greater Noida Factory Fire: ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 इलाके में साइट-4 स्थित फैक्टरी संख्या 4 जी में मंगलवार को आग लग गई। फैक्टरी में सोफा बनाने का काम होता है। आग लगने की सूचना स्थानीय पुलिस व दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद पुलिस व दमकल कर्मियों ने जांच अभियान शुरू किया। जांच में तीन व्यक्तियों को मृत पाया गया। ऐसे में उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के मथुरा निवासी गुलफाम (23) , बिहार के कटिहार निवासी मजहर आलम (28) और बिहार के ही अररिया जिला निवासी दिलशाद (24) के रूप में हुई है।

अधिकारी के अनुसार टीम ने मौके पर पहुंच कर राहत बचाव का काम शुरू किया। आग बुझने के बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन में तीन शवों को बरामद किया, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। शवों की पहचान भी कर ली गई है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि जिस वक्त आग लगी थी उस वक्त वे सभी सो रहे थे। इस कारण वे फंस गए।

अस्पताल के NICU में लगी थी भीषण आग

गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 11 बच्चों की मौत हो गई। आग अस्पताल के न्यूबॉर्न क्रिटिकल केयर यूनिट (एनआईसीयू) में संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण लग गई थी। फायर ब्रिगेड की टीम के मौके पर पहुंचने से पहले डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को धुएं से भरे वार्ड की खिड़कियां तोड़कर नवजात बच्चों को बाहर निकालते देखा गया था।

बता दें कि घटना के समय एनआईसीयू में कुल 54 बच्चे भर्ती थे। उन में 44 को बचाया जा सका। जबकि बचाए गए बच्चों में से भी एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा था, 10 पीड़ितों में से सात की पहचान कर ली गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…