Etah Girl Murder: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने युवती की दिनदहाड़े हत्या कर दी और फरार हो गया। आरोपी कथित तौर पर युवती का एकतरफा आशिक था जो युवती की शादी तय होने से खफा था। ऐसे में उसने युवती को मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

दोनों ने एक साथ दी थी इंटर की परीक्षा

पुलिस के मुताबिक मृतका की पहचान एटा के ही एक गांव की रहने वाली सपना के रूप में हुई है। जबकिआरोपी का नाम शिवम बताया जा रहा है। शिवम और सपना दोनों एक साथ पढ़ते थे। पिछले साल दोनों ने एक साथ इंटर की परीक्षा दी थी।

जानकारी अनुसार सपना इंटर की परीक्षा में पास हो गई। जबकि आरोपी शिवम फेल गया था। फेल होने के उसने पढ़ाई छोड़ दी। इधर, आरोपी की नीयत के बारे में जानने के बाद सपना को भी उसके घरवालों ने आगे नहीं पढ़ाया और उसकी शादी करके उसे विदा करवे का फैसला किया। खबर है कि सपना की शादी तय हो गई थी। इस बात को जानने के बाद आरोपी का सिर फिर गया। वो किसी भी तरह से युवती से शादी करना चाहता था।

हालांकि, जब वो नहीं मानी तो उसने उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया। इधर, सरेरहा शव पड़े होनी की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के लिए स्वान दस्ते की भी मदद ली गई। स्वान दस्ते की मदद से पुलिस के आरोपी के घर तक पहुंच गई। हालांकि, पुलिस जब तक पहुंचती तब तक आरोपी फरार हो चुका था।

आरोपी के घर से पुलिस को एक कॉपी मिली, जिसमें लिखी बात पढ़कर वे दंग रह गए। कॉपी ने लिखा था कि अगर तू मेरी नहीं हुई तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा। पुलिस की मानें को आरोपी ने कॉपी में लिख रखा था कि वह युवती की शादी किसी और के साथ नहीं होने देगा। कॉपी को पुलिस ने जब्त कर लिया।

आरोपी के कमरे से पुलिस को काफी कुछ मिला है। पुलिस ने आशंका जताई है कि हत्या के बाद आरोपी पहले अपने घर पर पहुंचा होगा। फिर यहां से वो कहीं और भागा होगा।

पूरी घटना के संबंध में सीओ जलेसर कृष्ण मुरारी ने कहा कि आरोपी के घर से एक कॉपी मिली है, जिसमें कुछ लिखा हुआ है। आरोपी की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि शव के गले पर बड़ा निशान है। हत्या कैसे की गई है इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही हो पाएगा। शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि एकतरफा प्यार के कारण हत्या की गई है।