Uttar Pradesh Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा से कथित दुष्कर्म का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसको सुनकर लोग हैरान रह गए। यह वारदात दूसरी रेप की वारदातों से बिल्कुल अलग है। इस बार जिन दो युवकों ने रेप की इस घटना को अंजाम दिया है उसका शिकार एक मासूम पालतू डॉगी हुआ है। बताया जा रहा है कि दुष्कर्म के बाद डॉगी की मौत हो गई। फिलहाल आरोपियों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
क्या है मामला: न्यूज़ 18 में छपी खबर के मुताबिक, यह मामला एटा जिले के कोतवाली मलावन का है। जहां नीरज पाठक नाम के शख्स ने गांव के दो लोगों नीरज दीक्षित व उमेश चंद्र पर आरोप लगाया है कि वह दोनों उसके पालतू जानवर (डॉगी) के साथ रोज दुष्कर्म करते थे। नीरज ने यह आरोप सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लगाया है। उसका कहना है कि उनका डॉगी पड़ोसियों की हैवानियत की वजह से मर गया।
National Hindi News, 10 October 2019 Top Headlines Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
पुलिस में दर्ज कराई शिकायत: बताया जा रहा है कि रेप की घटना के बाद डॉगी की मौत हो गई। जिसके बाद पाठक दंपत्ति ने मामले की शिकायत इलाके के एसएसपी से कर दी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
https://www.youtube.com/watch?v=flDpoTV2zOw
डॉगी के मालिक का बयान: पालतू जानवर के मालिक नीरज पाठक का आरोप है कि जब उन्होंने इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की तो पहले उनकी सुनवाई ही नहीं की गई। हालांकि जिले के एडिशनल एसपी संजय कुमार ने शिकायत मिलने के बाद फ़ौरन इंस्पेक्टर से तत्काल संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर कार्रवाई का आदेश दिया।