उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक गांव में नाली के विवाद को लेकर हुई कहासुनी में दबंगों ने एक नाबालिग दिव्यांग लड़के की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। इस हमले में घायल दिव्यांग की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है। पुलिस फरार हमलावरों की तलाश में जुट गई है।
क्या है मामला: बंडा थाना के प्रभारी हरपाल सिंह ने शनिवार (3 अगस्त) को बताया कि मोहदीनपुर गांव के निवासी 15 वर्षीय शुभेंद्र को बीते बुधवार को गांव के ही कुछ लोगों ने नाली के विवाद में लाठी-डंडों से पीटा था जिसमें दिव्यांग को गंभीर चोटें आईं थी। सिंह ने आगे बताया कि कल यानी कि शुक्रवार की रात दिव्यांग की इन चोटों के चलते मौत हो गई।
National Hindi News, 03 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
आरोपी फरार: पुलिस ने इस हत्या के आरोपी सोनू, कन्हैया, अजय पाल तथा सनी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी घटना के बाद से ही फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही बलिया में नमकीन का पैसा मांगने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक दुकानदार की पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी। गौरतलब है कि छोटी-छोटी बातों पर हत्या करने की खबरें दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं।