उत्तर प्रदेश की बरेली की रहने वाली एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। इस वीडियो में यह लड़की अपने मां-बाप से अपनी जान का खतरा बता रही है। वीडियो में लड़की कह रही है कि ‘मैंने अपनी मर्जी से शादी कर ली है और मैं खुद अपनी ही मर्जी से युसूफ के साथ गई थी। उनके (पति) घर पर जो पुलिस भेजी जा रही है उनको भेजना बंद करो…उनके घरवालों को परेशान ना करे…मैं अब बालिग हो गई हूं…मुझे अपने अनुसार शादी करने का पूरा अधिकार है…मुझे मेरी अम्मी-पापा से जान का खतरा है। पुलिस वालों से निवेदन है कि वो मुझे मेरी मम्मी-पापा को ना सौंपैं…मुझे और युसूफ को जान का खतरा है…अगर मुझे कुछ हुआ तो उसके जिम्मेदार आप होंगे।’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो में नजर आ रही यह लड़की यहीं के एक पार्षद की बेटी है। वायरल वीडियो में इस लड़की ने फतेहगंज पश्चिमी पुलिस से मदद की गुहार भी लगाई है। लड़की अपने पार्षद पिता का नाम भी वीडियो में बता रही है।
बताया जा रहा है कि 03 मार्च को यह लड़की युसूफ नाम के एक लड़के के साथ कहीं चली गई थी। लड़की के गायब हो जाने पर उसके परिजनों ने मोहम्मद युसूफ और उसके परिवार के 7 सदस्यों पर लड़की के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। युसूफ पर तमंचा दिखाने और मारपीट का मुकदमा भी दर्ज किया गया था। लेकिन अब लड़की ने खुद सामने आकर इस पूरे मामले की सच्चाई बताई है।
आपको बता दें कि पिछले साल भी बरेली से ही एक ऐसी खबर आई थी। यहां बिथरी चैनपुर से विधायक राजेश मिश्र की बेटी साक्षी मिश्रा ने एक वीडियो जारी कर अपने पिता से अपनी जान बचाने की गुहार लगाई थी। साक्षी ने आरोप लगाया था कि वो अपने पिता से छिपती फिर रही है।
हालांकि बाद में इस मामले में लड़की के पिता ने सामने आकर सफाई भी दी थी। विधायक ने कहा था कि ‘मेरे खिलाफ मीडिया में जो चल रहा है वो गलत है, मेरी बेटी बालिग है और उसे उसका निर्णय लेने का अधिकार है। मैंने किसी को कोई जान से मारने की धमकी नहीं दी है, न ही मेरे किसी आदमी ने दी है, न ही मेरे परिवार के किसी व्यक्ति ने ऐसा किया है।’
