हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली कई मौकों पर सवालों के कटघरे में आ चुकी है। अब बंदायूं में एक थानाध्यक्ष पर थाने में आए फरियादी से रिश्वत मांगने का आऱोप लगा है। रिश्वत मांगते थानाध्यक्ष का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि थाने के अंदर कुर्सी पर बैठे थानाध्यक्ष फरियादी से कहते हैं कि ‘हम तो देसी घी में सब्जी को छौंक देंगे वो तो तुम्हारे उपर निर्भर करता है..यह व्यवस्था तो तु्म्हें देखनी है ना हम तो डालडा वाले हैं…’ इसपर सामने बैठा शख्स कहता है कि हम तड़का लगवाने के लिए तैयार हैं।
इसपर थानाध्यक्ष कहते हैं कि ‘ठीक है फिर मिल लेना दारोगा जी…फिर इसके बाद थानाध्यक्ष कहते हैं कि ‘मेरे पास हर मर्ज की दवा है…जैसे किसी की सीटी स्कैन या एमआरआई होती है, वैसे ही पुलिस की सेवा करो तो वो सब इलाज कर देगी…जैसा इलाज चाहो वैसा ही हो जाएगा…दारोगा से बात कर लो. चाहो तो रिश्वत देकर किसी बेगुनाह को फंसाया जा सकता है..किसी की गर्दन काट कर दूसरी लगवा सकते हैं। मेरे पास अवैध शराब, अफीम, तमंचे चरस सब कुछ है।’
बताया जाता है कि फरियादी से घूंस मांग रहे थानाध्यक्ष का नाम राकेश चौहान है। राकेश चौहान अभी उघैती थाने में तैनात हैं। यह वीडियो वायरल होने पर कई लोगों ने इस वीडियो को देखा है और अपनी प्रतिक्रिया दी है। वीडियो पर उच्च अधिकारियों की नजर पड़ने के बाद थानाध्यक्ष पर कार्रवाई भी हुई है। ‘News 18’ की रिपोर्ट के मुताबिक यहां के एसएसपी संकल्प शर्मा ने इस वीडियो की जांच कराई है और फिलहाल उघैती थानाध्यक्ष राकेश चौहान को सस्पेंड कर दिया गया है।
थानाध्यक्ष के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की गई है। बताया जा रहा है कि स्टेशन ऑफिसर राकेश चौहान अभी एक महीने पहले ही इस थाने में पदस्थापित हुए हैं। उनका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है और इसकी आगे की कार्रवाई की जा रही है।
