इधर उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक भाई अपनी ही बहन को मौत के घाट उतार दिया। बहन की हत्या करने के बाद इस शख्स ने पुलिस को भी फोन कर दिया। घटना जिले के भावनपुर में कैलाश वाटिका कॉलोनी की है। पुलिस ने जानकारी दी है कि कैलाश वाटिका कॉलोनी में आशीष अपने बड़े भाई योगेंद्र और छोटी बहन पारूल के साथ रहता था। आशीष के पिता सुरेंद्र की मौत हो चुकी है। घर में इनकी मां भीरहती थीं।

आशीष गली-मोहल्ले में रहने वाले आवारा कुत्तों को खाना खिलाता था। कुत्तों के लिए खाना पारूल ही बनाती थी। सोमवार की रात आशीष ने जब पारूल से 20 कुत्तों के लिए रोटी बनाने को कहा तब पारूल ने रोटियां बनाने से इनकार कर दिया और इसी बात पर आशीष से उसकी बहस शुरू हो गई।

बताया जा रहा है कि नाराज आशीष ने उसी वक्त बहन को गोली मार मौत के घाट उतार दिया। इस हत्याकांड के बाद आशीश ने पुलिस को खुद ही फोन कर कहा कि ‘मैंने बहन की हत्या कर दी मुझे पकड़ लो’

यहां के एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि कुत्तों की रोटी बनाने को लेकर बहन और भाई में विवाद हुआ था। जिसपर तमंचे से भाई ने बहन को गोली मार दी। आरोपी द्वारा खुद ही फोन किये जाने के बाद पुलिस तुरंत दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यह भी बताया जा रहा है कि आशीष की मां ने इस हत्याकांड के बाद अपने बेटे से कहा कि वो वहां से भाग जाए। लेकिन आशीष ने खुद गंगानगर थाने को इस हत्याकांड की सूचना दे दी जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल किये गये हथियार को भी बरामद कर लिया है। पारूल अभी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थी जबकि उसके भाई योगेंद्र और आशीष जमीन खरीद-फरोख्त का काम करते थे।