Aligarh Crime News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 10वीं कक्षा के एक छात्र पर मंगलवार को स्कूल परिसर में अपने सहपाठी पर कथित तौर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने के बाद हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि 14 वर्षीय आरोपी छात्र को बाद में हिरासत में लिया गया, इससे पहले ही उसको तत्काल प्रभाव से स्कूल से निलंबित कर दिया गया है।
जेएन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, अलीगढ़ में भर्ती कराया गया पीड़ित
स्कूल अधिकारियों ने कहा कि पीड़ित लड़के को 25 फीसदी जली हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सहपाठियों के अनुसार, सोमवार को किसी बात पर दोनों लड़के आपस में भिड़ गए थे। इसके बाद पीड़ित लड़के ने आरोपी छात्र के स्कूल बैग को नुकसान पहुंचा दिया था। इसके बाद यह सनसनीखेज घटना सामने आई।
स्कूल के जनरेटर से एक खाली बोतल में पेट्रोल भर कर लाया था आरोपी छात्र
स्कूल के छात्रों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को आरोपी लड़का और उसके तीन दोस्त इंटरवल के दौरान क्लास से बाहर गए और स्कूल के जनरेटर से एक खाली बोतल में पेट्रोल भर लिया। उन्होंने बताया कि उसने पीड़ित छात्र पर पीछे से पेट्रोल डाला और उसके स्कूल बैग और वर्दी में आग लगा दी। इसके बाद स्कूल परिसर में हंगामा मच गया। वहां मौजूद छात्रों और शिक्षकों ने जल्दी से आग बुझाकर पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया।
बाल सुधार गृह भेजा गया आरोपी, पीड़ित का बयान दर्ज करेगी अलीगढ़ पुलिस
अलीगढ़ के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “आरोपी लड़के को बुधवार को अदालत में पेश किया गया और अदालत के निर्देशों के अनुसार बाल सुधार गृह भेजा गया है।” उन्होंने कहा कि इस मामले में पीड़ित छात्र का बयान दर्ज किया जा रहा है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की भी जांच करेगी।