उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता ने पुलिस पर उसकी पिटाई करने का आरोप लगाया है। कार्यकर्ता के इस आरोप के बाद यहां के BJP विधायक संजीव राजा भड़क गए। बीजेपी विधायक अपने समर्थकों के साथ थाने में पहुंच गए। कहा जा रहा है शनिवार की देर रात थाने में खूब हंगामा हुआ। यह मामला बन्नादेवी क्षेत्र के महावीर गंज का है। बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात तनिष्क कुमार नाम का एक युवक बाइक से अपने घर लौट रहा था।

सड़क पर चेकिंग के दौरान एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने तनिष्क से वाहन के कागजात मांगे। कागजात नहीं होने पर वो तनिष्क को थाने ले जाया गया। तनिष्‍क के अनुसार उन्‍होंने बताया था कि वह बीजेपी के बूथ अध्‍यक्ष हैं और ग्रुप स्‍टडी करके घर वापस लौट रहे हैं लेकिन कॉन्‍स्‍टेबल ने उनकी नहीं सुनी। तनिष्‍क का आरोप है कि जब उन्‍होंने बीजेपी नेता संजय गोयल से बात कराने को कहा तो उनके साथ अभद्रता की गई। तनिष्क का आरोप है कि थाने के अंदर उनके साथ मारपीट भी की गई है। उनका कहना है कि पुलिस वालों ने उन्हें घसीट-घसीट कर पीटा है।

तनिष्क कुमार मित्तल के बारे में बताया जा रहा है कि वो बीबीए फाइनल ईयर के छात्र हैं और अलीगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जब यह बात स्थानीय विधायक संजीव राजा को पता चली तो वो अपने समर्थकों के साथ थाने पर पहुंच गए। विधायक के थाने पर पहुंचने के बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया। लोगों की भारी भीड़ पुलिसवालों के खिलाफ नारेबाजी करने लगी। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

https://www.youtube.com/watch?v=v1p7kQ3ZwSY

नाराज विधायक संजीव राजा थाने में कहते हैं कि ‘पुलिस जब बीजेपी के कार्यकर्ता के साथ ऐसा बर्ताव कर रही है तो आम जनता के साथ क्‍या करती होगी। मैं इस घटना के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ को स्पष्ट रूप से बताना चाहता हूं कि वह अपने पुलिसकर्मियों को संभाल लें नहीं तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कमजोर नहीं है उन्हें संभाल लेंगे।’

वीडियो में एक पुलिसवाला विधायक को समझाने की कोशिश करता हुआ भी नजर आ रहा है।