बिजली विभाग के निरीक्षक का चालान काटना पुलिस वालों को महंगा पड़ गया। निरीक्षक ने थाने की बिजली ही काट दी। यह मामला उत्तर प्रदेश के आगरा जिले का है। दरअसल बिजली विभाग के निरीक्षक श्रीनिवास बीते मंगलवार की शाम अपने दोपहिया वाहन से कहीं जा रहे थे। रास्ते में उन्हें पुलिस वालों ने हेल्मेट नहीं पहनने की वजह से रोका। उस वक्त श्रीनिवास ने बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर से पुलिस वालों की बातचीत भी कराई। लेकिन पुलिस वालों ने जूनियर इंजीनियर की बात नहीं मानी। हेल्मेट नहीं पहनने के लिए श्रीनिवास पर 500 रुपया का जुर्माना लगाया गया।

श्रीनिवास से पुलिस वालों ने ट्रैफिक नियमों का हवाला देते हुए कहा कि बिना हेल्मेट बाइक चलाना जुर्म है और उसके लिए जुर्माना भरना ही पड़ेगा। इसके बाद श्रीनिवास ने भी पुलिस वालों को बिजली बिल भुगतान करने के नियम और ना करने पर जुर्माने की पूरी जानकारी दी। इसके बाद श्रीनिवास अपने दफ्तर आए और वो  पुलिस वालों द्वारा चालान काटे जाने से काफी नाराज थे। गुस्से में आकर उन्होंने लाइनपार पुलिस स्टेशन की बिजली काट दी।  यहां आपको बता दें कि इस पुलिस स्टेशन का बिजली विभाग पर 6.6 लाख का बिल बकाया है।

पता चला है कि साल 2016 के बाद से लाइनपार पुलिस स्टेशन ने बिजली का बिल ही नहीं दिया। जिसकी वजह से उनका बकाया करीब 7 लाख के आसपास पहुंच गया है। पुलिस स्टेशन के बकाए बिजली बिल की पुष्टि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी कर दी है। इधर बिजली काटे जाने के बाद थाने में हड़कंप मच गया। 4 घंटे तक पुलिस स्टेशन अंधेरे में डूबा रहा और पुलिस वाले बिजली रानी के इंतजार में बैठे रहे। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत बिजली विभाग से बातचीत की। वरिष्ठ अधिकारियों के बातचीत करने के बाद ही थाने में फिर से बिजली आ सकी। (और…CRIME NEWS)