उत्तर प्रदेश के बहराइच में नाबालिग लड़की को एसिड से जलाने का मामला प्रकाश में आया है। 17 साल की इस लड़की पर उस वक्त एसिड अटैक किया गया जब वो कोचिंग से घर लट रही थी। बताया जा रहा है कि इंटरमीडिएट की इस छात्रा पर उसके घर के नजदीक ही एसिड फेंका गया। इस अटैक में लड़की 54 फीसदी तक झुलस गई। लड़की को नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि नाबालिग छात्रा पर एसिड फेंकने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। अब पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। घटना को लेकर इलाके के लोगों का कहना है कि सोमवार को जब लड़की कोचिंग से वापस लौट रही थी तब एक लड़का अचानक उसके सामने आ गया और उसने उसका रास्ता रोक लिया।
लेकिन इससे पहले की लड़की कोई प्रतिक्रिया देती यह लड़का छात्रा पर एसिड फेंक कर फरार हो गया। शरीर पर एसिड पड़ते ही लड़की चीखने-चिल्लाने लगी जिसकी वजह से आसपास के लोग वहां जमा हो गए और इन लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। लड़की के पिता ने इस मामले में थाने में केस दर्ज कराया है। घटना की सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर त्रयंबक नाथ दूबे और नगर कोतवाल अरुण द्विवेदी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने इस मामले में गहनता से छानबीन शुरू कर दी है।
छात्रा का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि छात्रा के ऊपर केमिकल का अटैक किया गया है, जिसकी वजह से उसका दाहिना हाथ और चेहरा बुरी तरह झुलस गया है। छात्रा का इलाज किया जा रहा है। छात्रा पर केमिकल अटैक के बाद शहर वासियों में आक्रोश है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि लड़की का इलाज चल रहा है और उसके बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़की पर एसिड फेंकने का आरोपी इलाके के सीसीटीवी फुटेज में नजर आया है। बहरहाल फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर टीमें गठित कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि आरोपी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्यवाही की जाएगी।

